Honor 200 Pro vs Vivo V40 Pro: कौन सा 5G स्मार्टफोन है बेहतर? कैमरा, बैटरी, प्रदर्शन और कीमत की तुलना
वीवो V40 प्रो और ऑनर 200 प्रो स्मार्टफोन की कुछ दिन पहले ही इंडियन मार्केट एंट्री हुई है। दोनों फोन जबरदस्त फीचर्स से लैस हैं। इनमें आपको 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा।
दोनों फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा भी लगा है। हालांकि, कुछ मामलों में ये दोनों फोन एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। जैसे एक फोन में 100 वॉट की चार्जिंग दी जा रही है, जबकि दूसरा 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। आइए डीटेल में जानते हैं इन फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में, ताकि आपको इन दोनों में से अपने लिए बेस्ट चुनने में परेशानी न हो।
डिस्प्ले
वीवो V40 प्रो में 2800x1260 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, ऑनर 200 प्रो में आपको 2700x1224 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। दोनों फोन के डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं। वीवो में आपको 4500 निट्स और ऑनर में 4000 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल मिलेगा।
परफॉर्मेंस
वीवो अपने V40 प्रो में 12जीबी तक की LPDDR5 रैम और 512जीबी तक का UFS 3.1 स्टोरेज ऑफर कर रहा है। वहीं, ऑनर 200 प्रोस 12जीबी LPDDR5x रैम और 512जीबी के UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें, V40 प्रो डाइमेंसिटी 9200+ और ऑनर 200 प्रो 5G स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 से लैस है। AnTuTu के ओवरऑल बेंचमार्क में वीवो V40 प्रो ऑनर के फोन से आगे निकल गया है।
कैमरा
वीवो V40 प्रो के रियर पैनल पर 50 मेगापिक्सल का Sony IMX921 OIS मेन कैमरा दिया गया है। इसमें कंपनी 50 मेगापिक्सल का Sony IMX816 OIS टेलिफोटो कैमरा दे रही है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा भी दिया गया है।
ऑनर 200 प्रो की बात करें, तो इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का OmniVision OV50H OIS प्राइमरी कैमरा मिलेगा। फोन का टेलिफोटो कैमरा 50 मेगापिक्सल और अल्ट्रावाइड ऐंगल सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए दोनों स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है।
बैटरी और चार्जिंग
वीवो V40 प्रो में 5500mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 80 वॉट की फ्लैश चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ऑनर 200 प्रो 5G की बात करें, तो फोन में 100 वॉट की चार्जिंग के साथ 5200mAh की बैटरी दी गई है। ऑनर इस डिवाइस में 66 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी दे रहा है।
किसे चुनें?
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के मामले में दोनों फोन जबरदस्त हैं। रियर कैमरा में वीवो के 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे बाजी मारते हैं, तो फास्ट चार्जिंग में ऑनर की 100W वायर्ड और 66 वॉट की वायरलेस चार्जिंग वीवो को पीछे छोड़ती है। दोनों फोन परफॉर्मेंस में काफी शानदार हैं। ऐसे में आप अपने बजट के हिसाब से इनमें से किसी को भी चुन सकते हैं।