Honor 300: नए रंगों और डिजाइन के साथ बाजार में धूम मचाने को तैयार

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Honor 300: नए रंगों और डिजाइन के साथ बाजार में धूम मचाने को तैयार

Honor 300

Photo Credit: upuklive


Honor 300 : स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor आने वाले दिनों में Honor 300 और Honor 300 pro फोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने कंफर्म किया है की यह फोन बेस वेरिएंट फ़्लैट डिस्प्ले डिजाइन के साथ पेश होने वाला है। 

यह काफी पतला होगा इस वजह से लुक में काफी आकर्षक होने वाला है। कुछ मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी चार कलर के साथ Honor 300 और Honor 300 pro लॉन्च करने वाली है। इस फोन के लॉन्च होने के पहले इसमें मिलने वाले कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है। जिसके बारे में आज हम आपको बताने वाले है।

Honor 300 डिजाइन और कलर ऑप्शन

इन दिनों Honor 300 फोन के बारे में कुछ खुलासे हुए है। कंपनी ने ही इस बारे में जानकारी दी है। ऐसा माना जा रहा है की Honor 300 “लू यान्जी”, “यूलोंगक्सुए”, “टी कार्ड ग्रीन” और “कैंगशान ऐश” कुल चार कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च हो सकता है। इसमें कंपनी ने फ़्लैट डिस्प्ले प्रदान की है। Honor 300 फोन 6.97 mm पतला होगा।

Honor 300 में मिलने वाले संभवित फीचर्स

Honor 300 में मिलने वाले कुछ फीचर्स की बात की जाए तो कंपनी इस फोन को  8+256GB, 12+256GB, 12+512GB और 16+512GB रैम और स्टोरेज कुल चार वेरिएंट के साथ लॉन्च कर सकती है। इसमें स्नैपड्रेगन 8 जनरेशन 3 चिपसेट प्रोसेसर होने के अनुमान है। अगर बात की जाए डिस्प्ले के बारे में तो फ़्लैट डिस्प्ले होगी।

कर्व डिस्प्ले Honor 300 और Honor 300 प्रो में नही होगी। फोटोग्राफी के लिए डुअल सेट 50 मेगापिक्सल के दो कैमरा हो सकते है। इसके अलावा बात की जाए बैटरी के बारे में तो 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ बैटरी मिल जाएगी।

Honor 300 और Honor 300 pro लॉन्च डेट

Honor 300 सीरीज के यह दोनों ही फोन आने वाले दिनों में चीन में लॉन्च होने वाले है। इसके बाद कंपनी शायद ग्लोबल मार्केट में और भारत में भी लॉन्च कर सकती है। फिलहाल इस फोन के बारे में इतनी ही जानकारी लीक हुई है। इसकी कीमत के बार में कंपनी अभी तक कोई खुलासा नही किया है।