Honor Magic 7 Pro : 6000mAh बैटरी और दमदार प्रोसेसर वाला फोन उड़ा देगा होश, मिलेगा शानदार 200MP कैमरा

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Honor Magic 7 Pro : 6000mAh बैटरी और दमदार प्रोसेसर वाला फोन उड़ा देगा होश, मिलेगा शानदार 200MP कैमरा

honor magic 7 pro

Photo Credit: upuklive


ऑनर (Honor) मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। नए स्मार्टफोन Honor Magic 7 Series के होंगे। 

सीरीज की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन की मानें, तो कंपनी इस सीरीज को इसी साल नवंबर में लॉन्च कर सकती है। नई सीरीज को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच एक टिपस्टर इस सीरीज के प्रो वेरिएंट- मैजिक 7 प्रो के रेंडर्स को शेयर कर दिया है।

रेंडर में शेयर किए गए फोन के डिजाइन को लीक्स के आधार पर तैयार किया गया है। आइए जानते हैं डीटेल।

धांसू डिजाइन और दमदार फीचर्स के साथ आएगा फोन

टिपस्टर ने जो रेंडर शेयर किया है, उसे देख कर कहा जा सकता है कि फोन के रियर कैमरा का लुक मैजिक 6 सीरीज जैसा है। पिछली सीरीज का कैमरा मॉड्यूल ट्राइएंगुलर डिजाइन वाला था, लेकिन मैजिक 7 प्रो में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ स्क्वेयर डिजाइन वाला कैमरा सेटअप ऑफर करने वाली है।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो फोन में आपको 180 या 200 मेगापिक्सल का सैमसंग HP3 पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा मिल सकता है। यह शानदार जूम क्वॉलिटी के साथ आएगा।

फोन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में कंपनी LiDAR सेंसर, एलईडी फ्लैश और कलर टेंप्रेचर सेंसर देने वाली है। यह फोन की ऑटोफोकस क्वॉलिटी और लाइटनिंग इंप्रूव करेगा। इसके अलावा फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का Omnivision OV50K मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। इतना ही नहीं, यह फोन 50 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा से भी लैस होगा।

अफवाहों की मानें, तो फोन में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 चिपसेट देने वाली है। फोन के डिस्प्ले के बारे में कहा जा रहा है कि यह एक क्वॉड-कर्व्ड OLED पैनल होगा, जो पिल शेप कटआउट के साथ आएगा। फोन के इस 1.5K रेजॉलूशन वाले डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। फोन को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 6000mAh की बैटरी दे सकती है।