Honor V Purse : 19 सितंबर को लॉन्च होगा ये कमाल का फोल्डेबल फोन, पर्स जैसा लुक और शानदार फीचर्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Honor V Purse : 19 सितंबर को लॉन्च होगा ये कमाल का फोल्डेबल फोन, पर्स जैसा लुक और शानदार फीचर्स

Honor V Purse


नई दिल्ली, 17 सितम्बर, 2023 : स्मार्टफोन कंपनी ऑनर (Honor) आजकल अुने फोल्डेबल फोन को लॉन्च करने की तैयारी में लगी है। कंपनी के इस नए हैंडसेट का नाम Honor V Purse है। खबर है कि कंपनी का यह अपकमिंग फोल्डेबल फोन का वजन और इसकी थिकनेस नॉन-फोल्डेबल फोन जैसी होगी।

कंपनी स्लिम फोल्डेबल फोन बनाने में माहिर है। ऑनर का मैजिक V2 अब तक का सबसे पतला फोल्डेबल फोन माना जाता है। ऑनर V पर्स की बात करें तो फोन का डिजाइन बेहद खास रहने वाला है। इसी बीच टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इस अपकमिंग फोन के खास फीचर्स को लीक कर दिया है। 

स्लिम लुक और शानदार डिस्प्ले

लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 2348x2016 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 2K डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। माना जा रहा है कि यह फोन स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट के साथ आएगा। इस फोन में आपको पावरफुल बैटरी भी मिलेगी, जो 35 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

कंपनी ने 1 सितंबर को IFA 2023 में इस फोन के बारे में थोड़ी जानकारी दी थी। यह फोन 9mm से कम की थिकनेस वाला होगा। 

डेकोरेटिव हैंडबैग जैसा डिजाइन

फोन का सबसे खास फीचर इसकी बैक स्क्रीन है। यह फोन के फोल्ड रहने पर भी काम करता है और इसमें यूजर्स कॉन्टेंट देख सकते हैं। कुछ ऐड-ऑन्स के साथ इस फोन का लुक पर्स जैसा हो जाता है और यह एक डेकोरेटिव हैंडबैग जैसा दिखने लगता है।