अलग-अलग ब्रैंड्स के फोन्स में कैसे करें कॉल रिकॉर्डिंग, जानिये ट्रिक
नई दिल्ली, 07 सितम्बर , 2023 : ऑडियो कॉल्स रिकॉर्ड करने का फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को लंबे वक्त से मिल रहा है। हालांकि मई, 2022 में गूगल ने यूजर्स प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए थर्ड-पार्टी ऐप्स की ओर से की जाने वाली कॉल रिकॉर्डिंग्स पर रोक लगा दी है।
हालांकि, iOS में पहले ही नेटिव वॉइस कॉल रिकॉर्डिंग का सपोर्ट नहीं मिलता लेकिन ऐसा करने के लिए कुछ ट्रिक्स जरूर यूजर्स के काम आ सकती हैं।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में कॉल रिकॉर्डिंग करने का तरीका सीधा और आसान है और कुछ ब्रैंड्स के डिवाइसेज में तो डिफॉल्ट डायलर में मिलने वाले विकल्प पर टैप करते हुए ही ऐसा किया जा सकता है। Samsung, Xiaomi और Oppo जैसे ब्रैंड्स की ओर से एक फर्स्ट-पार्टी ऐप को उनके डिवाइसेज का हिस्सा बनाया जाता है, जो ऑटोमैटिक वॉइस कॉल्स रिकॉर्डिंग का विकल्प देती है।
एंड्रॉयड फोन्स में ऐसे करें रिकॉर्डिंग
ढेरों एंड्रॉयड फोन्स में यूजर्स को Google dialer मिलता है और इनमें कॉल रिकॉर्डिंग शुरू या बंद करते वक्त एक अनाउंसमेंट सुनाई देती है। इस तरह कॉल करने वाले और रिसीव करने वाले दोनों को पता चल जाता है कि कॉल रिकॉर्ड की जा रही है।
हालांकि यह तरीका ज्यादातर यूजर्स को पसंद नहीं आता। Samsung स्मार्टफोन में VoWiFi इनेबल होने पर कॉल रिकॉर्डिंग नहीं की जा सकती और यह फीचर डिसेबल करने के बाद ही आप कॉल्स रिकॉर्ड कर सकते हैं।
एंड्रॉयड फोन्स में चुनिंदा थर्ड-पार्टी ऐप्स के जरिए भी ऑडियो कॉल्स रिकॉर्ड की जा सकती हैं। उदाहरण के लिए, Truecaller ऐप के साथ ऐसा करना अब आसान हो गया है। आपको ऐसा करने के लिए Truecaller ऐप को डिफॉल्ट डायलर ऐप बनाना होगा और स्क्रीन पर दिख रहे इंस्ट्रक्शंस फॉलो करने होंगे।
iPhone में ऐसे करें कॉल रिकॉर्डिंग
आईफोन में नेटिव कॉल रिकॉर्डिंग का विकल्प यूजर्स को नहीं मिलता। एक जुगाड़ Voice Memo ऐप से जुड़ा है, जो शायद आपके काम आ जाए। इसके लिए आपको फोन कॉल को स्पीकर पर डालना होगा और वॉइस मेमो ऐप ओपेन करने के बाद आप रिकॉर्डिंग शुरू कर पाएंगे।