iQOO 12 पर भारी छूट: iQOO 13 से पहले खरीदें और बचाएं
अगर iQOO 12 की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 59,999 रूपये थी। लेकिन 3 दिसंबर को iQOO 13 लॉन्च होने वाला है। इस वजह से iQOO 12 की कीमत अब 52,999 रूपये हो गई है।
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आने वाले दिनों में यानी की 3 दिसंबर के दिन iQOO 13 लॉन्च करने वाली है। लेकिन iQOO 13 के लॉन्च होने के पहले iQOO 12 की कीमत में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। iQOO 12 इन दिनों रियल प्राइस 7,000 रूपये कम रेट में सेल हो रहा है। अगर आप इन दिनों में iQOO 12 खरीदते है तो यह आपके लिए एक फायदे का सौदा हो सकता है।
iQOO 12 कीमत में गिरावट
अगर iQOO 12 की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 59,999 रूपये थी। लेकिन 3 दिसंबर को iQOO 13 लॉन्च होने वाला है। इस वजह से iQOO 12 की कीमत अब 52,999 रूपये हो गई है। यानी की ग्राहकों को iQOO 12 फोन पर सीधे 7,000 रूपये की बचत हो सकती है। iQOO 12 फोन में आपको 12 जीबी की रैम और 256 जीबी का स्टोरेज मिल जायेगा। आप कुछ बैंक ऑफर लगाकर iQOO 12 को इससे भी कम प्राइस में खरीद सकते है।
iQOO 12 फोन में मिलने वाले फीचर्स
iQOO 12 फोन में मिलने वाले कुछ फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 16 जीबी तक रैम और 1TB तक स्टोरेज बढ़ा सकते है। इसमें कंपनी ने 6.78 इंच की डिस्प्ले प्रदान की है। जो LTPO 2.0 OLED डिस्प्ले होगी। यह डिस्प्ले 120 HZ का रिफ्रेश रेट प्रदान करेगी। iQOO 12 में स्नैपड्रेगन 8 जनरेशन 3 प्रोसेसर दिया है।
स्मार्टफ़ोन के ऑफ़र
iQOO 13 में मिलने वाले फीचर्स
iQOO 13 में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Elite लेटेस्ट प्रोसेसर दिया है। इसमें ग्राहकों को 6.82 इंच 2K BOE Q10 OLED डिस्प्ले दिया गया है। जो LTPO 2.0, 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR सपोर्ट वाली डिस्प्ले होगी। कैमरा की बात की जाए तो 50 एमपी का रियर कैमरा दिया है। इसके अलावा 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। कंपनी ने इस फोन में 6150 mAh की बैटरी दी हो जो 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।