आपके पास भी है Nothing का स्मार्टफोन, तो ये है आपके काम की खबर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

आपके पास भी है Nothing का स्मार्टफोन, तो ये है आपके काम की खबर

Nothing


नई दिल्ली, 11 सितम्बर , 2023 : अमेरिकी टेक कंपनी Nothing ने भारतीय मार्केट में अपनी पहचान बनाई है और खास डिजाइन वाले प्रोडक्ट्स अफॉर्डेबल प्राइस पर पेश करते हुए बड़े मार्केट शेयर पर कब्जा किया है।

अब कंपनी ने देश में एक नया स्पेशल इवेंट 'नथिंग केयर कैंप' लॉन्च किया है। यह इवेंट 7 सितंबर से शुरू हो चुका है और 13 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान नथिंग डिवाइसेज रिपेयर करवाने वालों को फायदा मिलेगा। 

कंपनी ने कहा है कि नए इवेंट के साथ यह अपने बेहतर कस्टमर सर्विस और बेहतर यूजर्स कम्युनिटी के वादे को दोहरा रही है। नथिंग केयर कैंप का फायदा ग्राहकों को देशभर के 14 शहरों के 20 सर्विस सेंटर्स में मिलने वाला है। इन शहरों में अहमदाबाद, कालीकट, चंडीगढ़, बेंगलुरु, चेन्नई, कोचीन, गुरुग्राम, गुवाहाटी, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, दिल्ली और पुणे शामिल हैं। 

फ्री में करवाएं डिवाइसेज की सर्विसिंग

नए कैंप से जुड़ी सबसे खास बात यह है कि इस दौरान कंपनी गैजेट्स की फ्री सर्विस ऑफर कर रही है। अगर आपके नथिंग प्रोडक्ट्स बिल्कुल ठीक हैं और उन्हें रिपेयर नहीं करवाना, फिर भी आप उन्हें नए जैसा करवा सकते हैं।

क्लीनिंग और फिक्सिंग के अलावा नथिंग प्रोडक्ट्स के स्पेयर पार्ट्स पर डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी कोई सर्विस चार्ज भी नहीं लेगी। 

नथिंग केयर कैंप सात दिनों तक चलने वाला है और इस दौरान आप डिवाइसेज को सुबह 10 बजे से शाम के 6 बजे के बीच रिपेयर करवाने या फिर सर्विस के लिए लेकर जा सकते हैं।