बिजली के बिल से हैं परेशान, तो घर में लगा लें ये सोलर जनरेटर, जेब पर भी नहीं डालेगा कोई असर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

बिजली के बिल से हैं परेशान, तो घर में लगा लें ये सोलर जनरेटर, जेब पर भी नहीं डालेगा कोई असर

Solar Generator


नई दिल्ली, 29 अगस्त। कई शहरों में पावर कट की समस्या बेहद आम रहती है और दिन में दो से लेकर 4 घंटे तक बिजली जाती ही जाती है. ऐसे में आप घर में टीवी और पंखे समेत कई अप्लायंसेज (Appliances) इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. अगर आपके घर में पावर सोर्स (power source) मौजूद नहीं है तो आपको काफी समस्या हो सकती है यहां तक कि बच्चों की पढ़ाई लिखाई भी प्रभावित हो सकती है. आपके साथ ऐसा ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए आज हम आपके लिए कैसा सोलर पावर जनरेटर लेकर आए हैं जो ना सिर्फ पोर्टेबल है बल्कि घंटों तक आपके घर में लगे हुए अप्लायंसेज को चला सकता है.

कौन सा है ये जेनरेटर 

दरअसल हम जिस पावर जनरेटर(power generator) की बात कर रहे हैं उसका नाम एसआर पोर्टेबल्स सोलर जनरेटर(SR Portables Solar Generator) है, आप इसे अमेज़न से खरीद सकते हैं जिसकी कीमत ₹17999 है. यह आकार में बेहद ही छोटा होता है साथ ही साथ इसमें आपको एक हैंडल मिल जाता है जिसकी बदौलत आप ही से उठाकर कहीं पर भी ले जा सकते हैं. इसका वजन बेहद ही काम रहता है ऐसे में इसे कहीं पर भी फिक्स करना बहुत आसान रहता है. आपको जहां भी पावर की जरूरत हो आप इसे निकाल कर ले जा सकते हैं और वहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

किन डिवाइसेज को कर सकता है पावर सप्लाई

अगर बात करें पावर सप्लाई की तो इस पोर्टेबल सोलर जनरेटर की बदौलत आप 25 घंटे तक एलईडी बल्ब जला सकते हैं, 3 घंटे तक रेफ्रिजरेटर चला सकते हैं, 2 घंटे से ज्यादा एक टेबल फैन चला सकते हैं इसके साथ ही आप 3 घंटे से ज्यादा समय तक स्मार्ट एलईडी टीवी चला सकते हैं और 4 घंटे से ज्यादा किसी लैपटॉप को पावर सप्लाई कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप इस सोलर पावर जनरेटर की बदौलत 10 बार से ज्यादा समय तक किसी ड्रोन को चार्ज कर सकते हैं. कुल मिलाकर यह आपके घर में इस्तेमाल होने वाले होम अप्लायंसेज को पावर देने के लिए तैयार किया गया है और एक दमदार प्रोडक्ट है.