देसी ब्रांड अर्बन ने मार्केट में लांच की URBAN Quest स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ कॉलिंग समेत सस्ते में मिलेंगी ये सब सुविधाएं

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

देसी ब्रांड अर्बन ने मार्केट में लांच की URBAN Quest स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ कॉलिंग समेत सस्ते में मिलेंगी ये सब सुविधाएं

URBAN Quest


नई दिल्ली, 07 सितम्बर , 2023 : देसी ब्रांड अर्बन ने मार्केट में URBAN Quest स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। यह एक राउंड-डायल स्मार्टवॉच है। स्मार्टवॉच में 2डी कर्व्ड ग्लास, डायनामिक एनिमेटेड वॉच फेस, कलरफुल ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले और मल्टी-फंक्शनल रोटेटिंग क्राउन के साथ डुअल बटन वाला 1.43 इंच का सुपर AMOLED नैरो बेजल डिस्प्ले दिया गया है।

बता दें कि इतनी मॉडर्न सुविधाओं के बाद भी स्मार्टवॉच की कीमत 4,000 रुपये से भी कम है।

सुपर एमोलेड डिस्प्ले से लैस है वॉच

इस स्मार्टवॉच को प्रीमियम ग्लोबल डिजाइन दिया गया है। इसे लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के पहनने के हिसाब से डिजाइन किया गया है। कुल मिलाकर यह एक लाइटवेट स्मार्टवॉच है। वहीं, स्मार्टवॉच के डिस्प्ले में 1.43 इंच का सुपर AMOLED नैरो बेजल डिस्प्ले दिया गया है जो शार्प विजुअल और एनिमेटेड वॉच फेस प्रोवाइड करता है। 

गजब की है कनेक्टिविटी

अगर स्मार्टवॉच को हेल्थ फीचर्स के हिसाब से देखा जाय तो यह डुअल सेंसर spo2, हर्ट रेट सेंसर और ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग से लैस है। वहीं, कनेक्टिविटी के तौर पर वॉच में 10-मीटर ब्लूटूथ रेंज के साथ ब्लूटूथ 5.2 दी गई है।

ये ब्लूटूथ कॉलिंग, कॉन्टैक्ट बुक और डायलर फंक्शन को कैपेबल बनाती है। इसके अलावा, इसमें हाई क्वालिटी वाला माइक्रोफोन और स्पीकर भी दिया गया है।

बस इतनी है कीमत

दूसरी ओर अगर फिटनेस के एंगल से भी देखें तो स्मार्टवॉच में ढ़ेर सारे फीचर्स दिए गए हैं। अगर कीमत की बात की जाय तो स्मार्टवॉच सिर्फ 3,999 रुपये में उपलब्ध है।