सस्ता हुआ iPhone 12; iPhone 14 पर भी मिल रही छूट

शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart की अपकमिंग बिग बिलियन डेज सेल (Big Billion Days sale 2023) स्टार्ट होने में कुछ ही समय बाकी रह गया है। इस दौरान आप ग्राहकों को iPhone 12 38,999 रुपये के दाम में खरीदने को मिल रहा है।
अगर आप अभी तक आईफोन नहीं खरीद पाएं है और खरीदना चाह रहे है तो ये आपके लिए बिल्कुल बढ़िया मौका आया है। जिसके द्वारा आप इस डील का फायदा उठा आईफोन खरीदकर इसका पूरा मज़ा लूट सकते है।
iPhone 12 हैं धमाकेदार
iPhone 12 को इतनी कम कीमत में खरीदना आप ग्राहकों के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आपको बता दें कि इसपर 3,000 रुपये की बैंक छूट और एक्सचेंज ऑफर की छूट के साथ खरीद सकते है जिसके बाद iPhone 12 की प्रभावी कीमत 32,999 रुपये की रह जाती है।
यह डिस्काउंट 8 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक ही चलने वाली है। लेकिन यह कीमत बेस वेरिएंट की है। इसके अलावा इस कीमत पर आपको फ्लैगशिप फोन भी खरीदने को मिल रहे है, जिनमें 5जी कनेक्टिविटी, IP68, वायरलेस चार्जिंग और शानदार कैमरा सिस्टम देखने को मिल रहा है।
iPhone SE 3rd Gen पर भी डिस्काउंट ऑफर
इसी तरह, ज्यादा पावरफुल A15 बायोनिक चिप वाला iPhone SE 3rd Gen की भी कीमतों को फ्लिपकार्ट पर कम किया गया है, जो 32,699 रुपये के प्राइस में उपलब्ध है। यह iPhone 12 की कीमत के करीब है, लेकिन इसमें आपको A15 का बायोनिक चिप मिलता है, जो इसे और भी ज्यादा शक्तिशाली बनाता है।
iPhone 14 पर भी मिल रही छूट
iPhone 12 के अलावा, iPhone 14 और iPhone 14 Plus के मॉडल को भी बिग बिलियन डेज़ सेल में इनके कीमतों में कटौती होने की उम्मीद है। इतना ही नहीं फ्लिपकार्ट ने iPhone 14 के लिए स्लॉट बुकिंग भी शुरू कर दी है।
वहीं आपको iPhone 14 पर 5,000 रुपये से 10,000 रुपये तक की कीमतों में कटौती हो सकती है, जबकि iPhone 14 Plus की कीमत 10,000 रुपये से 15,000 रुपये की कटौती हो सकती है। हालांकि आपको इस फ्लिपकार्ट की सेल में आईफोन 15 सीरीज में खरीदने को मिल सकता है।