iPhone 17 और 17 Plus: LTPO टेक्नोलॉजी के साथ मिलेगा Always-On डिस्प्ले, जानिये और भी फीचर्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

iPhone 17 और 17 Plus: LTPO टेक्नोलॉजी के साथ मिलेगा Always-On डिस्प्ले, जानिये और भी फीचर्स

iphone 17

Photo Credit: upuklive


हाल ही में एप्प्ल (Apple) की नई रिपोर्ट सामने आई है। इस जानकारी के मुताबिक iPhone के प्लस और नॉन-प्रो वर्जन खरीदने वालों के लिए खास जानकारी है।
 

इस बार, ब्रांड अपने हाई-एंड और ज्यादा बजट-फ्रेंडली आईफोन के बीच ज्यादा समानता कर रहा है। Apple, iPhone 17 और 17 Plus में 120Hz प्रोमोशन डिस्प्ले के साथ ज्यादा यूजर्स को आकर्षित करने के लिए तैयार है, यह फीचर पहले महंगे मॉडल तक ही सीमित था।

आने वाले iPhone 17 सीरीज में LTPO OLED पैनल मिलना एक बड़ा बदलाव है। ये पैनल सिर्फ स्मूथ स्क्रॉलिंग या ज्यादा डायनेमिक विजुअल ही नहीं प्रदान करेंगे। बल्कि ये ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फंक्शन का भी सपोर्ट करेंगे। रिफ्रेश रेट को 1Hz तक एडजेस्ट करने की पैनल की कैपेसिटी से बैटरी को खत्म किए बिना जरूरी जानकारी  (iPhone 17 features) दिखेगी।

Apple का यह बदलाव डिस्प्ले (iPhone 17 display) मैन्युफैक्चरिंग की बड़ी कंपनी BOE के साथ साझेदारी पर निर्भर करता है। कुछ दिक्कतों और एप्प्ल द्वारा तय कठोर क्वालिटी स्टैंडर्ड के बावजूद साझेदारी 2025 तक आने की उम्मीद है। BOE की चुनौती iPhone 17 लाइनअप की डिमांड को पूरा करने के लिए प्रोडक्शन को बढ़ाने में है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एप्प्ल (Apple iphone) का ये कदम हाई-एंड फीचर्स को ज्यादा किफायती बनाने को लेकर है, जिससे ज्यादा यूजर्स तक पहुंच होगी। हालांकि, यह साफ है कि Apple ज्यादा ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, क्या ऐसा होने पर कंपनी अपने सस्ते मॉडल की कीमतें बढ़ाएगी, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है।

उम्मीद है कि कंपनी iPhone 17 में एक बड़ा, बेहतर सेल्फी कैमरा भी प्रदान (iPhone 17 camera) करेगी। इस साल एप्पल के लॉन्च इवेंट के वक्त ही पता चलेगा कि सटीक तौर पर Apple iPhone 17 लाइनअप में क्या मिलेगा।