iPhone 80% से ज्यादा चार्ज नहीं हो रहा? चिंता न करें, ये तरीके अपनाएं!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

iPhone 80% से ज्यादा चार्ज नहीं हो रहा? चिंता न करें, ये तरीके अपनाएं!

iPhone stops charging Issue


iPhone stops charging Issue. दुनिया के सबसे बड़ी और प्रीमियम स्मार्टफोन मेकर कंपनी एप्पल हर साल नए डिवाइस को लेकर लॉन्च इवेंट करती है। 

कंपनी अपने अगले स्मार्टफोन आईफोन 16 को लेकर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। तो वही हाल के दिनों में पहले से मौजूद आईफोन यूजर्स के लिए बड़ी ही समस्या का सामना करना पड़ा रहा है।

दरअसल मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि आईफोन में इस समय चार्जिंग को लेकर समस्या आ रही है। जिससे कई कारण हो सकते हैं। आपको बता दें कि हाल में आईफोन में 80 फ़ीसदी से ज्यादा चार्ज नहीं होने की शिकायत में आप ही नहीं बल्कि ऐसे कई आईफोन यूजर है। जो इस परेशानी से जूझ रहे हैं। हालांकि आईफोन में इस नई नई चार्जिंग समस्या को लेकर कुछ और वजह जानकारी सामने आई है।

इस वजह से नहीं होगा रहा 80 फ़ीसदी से ज्यादा आईफोन चार्ज

जिससे यह परेशानी आईफोन के एक फीचर से जुड़ी हुई है। बता दें कि आईफोन चार्जिंग को लेकर आप भी समस्या से जूझ रहे हैं तो यह परेशानी आपके स्मार्टफोन में मौजूद एक फीचर से जुड़ी है।

कंपनी ने आईफोन यूजर्स के लिए एपल ने iOS 13 के साथ “Optimised Battery Charging,” नाम से एक फीचर को लाया गया है, जिसकी खूबी है मशीन लर्निंग के साथ आईफोन के डेली चार्जिंग पैटर्न को स्टडी करता है तो वही जब आईफोन यूजर पूरी रात के लिए फोन को चार्जिंग पर लगता है। तो इस फीचर की मदद से फोन की बैटरी 80 प्रतिशत तक ही चार्ज्ड रहती है।

इस फीचर्स की मदद से फोन की बैटरी 80 फ़ीसदी तक की चार्ज रहती है। स्मार्टफोन के बैटरी लाइफ अच्छी रहे तो एप्पल ही नहीं और भी कंपनी ऐसी खासियत से लैस फोन में फीचर को देती हैं।

इस तरह करें फीचर को डिसेएबल करें

जिससे ग्राहकों के सुविधा के लिए आईफोन में यह फीचर बैटरी लाइफ को बढ़ाने में मददगार साबित होता है। आईफोन  यूजर के लिए ध्यान देने वाली बात है कि आप अपने स्मार्टफोन को 100 फीसदी तक प्रतिशत तक चार्ज करना चाहते हैं तो इस फीचर को डिसेएबल कर सकते हैं इसकी सेटिंग इस तरह से है।

सबसे पहले Settings में जाएं > Battery > Battery Health पर जाकर Optimised Battery Charging पर क्लिक करने के साथ टॉगल ऑफ करने से यह फीचर डिसेएबल हो जाएगा।