itel ने मचाया तहलका, 899 रुपये में मिलेंगे 30 घंटे बैकअप वाले धांसू इयरबड्स!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

itel ने मचाया तहलका, 899 रुपये में मिलेंगे 30 घंटे बैकअप वाले धांसू इयरबड्स!

itel Rhythm

Photo Credit: itel Rhythm


बेहद कम कीमत में दमदार साउंड वाले इयरबड्स तलाश रहे हैं, तो itel के नए TWS आपके लिए ही है। आइटेल इंडिया ने भारत में अपने नए TWS इयरबड्स Rhythm को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के नए इयरबड्स शानदार 360 डिग्री बेस टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। इनका ड्यूल टोन डिजाइन काफी प्रीमियम है। इन बड्स की बैटरी लाइफ 30 घंटे तक की है। सबसे खास बात है कि इनकी कीमत केवल 899 रुपये है। आइए डीटेल में जानते हैं इन नए बड्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

itel Rhythm के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इन बड्स में दमदार ऑडियो क्वॉलिटी के लिए 10mm के बेस बूस्ट ड्राइवर्स दे रही है। ये डीप बेस के साथ क्लियर ट्रेबल भी ऑफर करते हैं। इसके लिए कंपनी ने 360 डिग्री बेस टेक्नोलॉजी का यूज किया है। कनेक्टिविटी के लिए बड्स में ब्लूटूथ 5.3 ऑफर किया जा रहा है। इसकी रेंज 10 मीटर तक की है।

कॉलिंग के लिए बड्स में AI Environment Noise Cancellation के साथ 2 माइक दिए गए हैं। इनकी कॉल क्वॉलिटी काफी क्लियर है। बड्स में आपको टच कंट्रोल और वॉइस असिस्टेंट भी मिलेगा। साथ ही इसमें कंपनी IPX5 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग भी दे रही है, ताकि इन्हें वर्कआउट और दूसरी आउटडोर ऐक्टिविटी में भी आराम से यूज किया जा सके। बड्स का ड्यूल टोन डिजाइन इनके लुक्स को काफी प्रीमियम बना देता है।

नए बड्स का बैटरी बैकअप भी धांसू है। दोनों बड्स में 28-28mAh की बैटरी लगी है। वहीं, इसका चार्जिंग केस 400mAh की बैटरी से लैस है। दावा किया जा रहा है कि ये बड्स सिंगल चार्ज (केस के साथ) पर 30 घंटे तक चल जाते हैं। चार्जिंग के लिए आपको टाइप-C चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। ये बड्स 10 मिनट की चार्जिंग में एक घंटे तक चलने जितने चार्ज हो जाते हैं। एक साल की वॉरंटी वाले ये बड्स चार कलर ऑप्शन- आइवरी वाइट, स्पेस ग्रे, सिटी ब्लू और डैजल ब्लैक में आते हैं।