BSNL के इस प्लान के सामने JIO और Airtel भी हुए Fail, कर डाला धमाका; जानिये डिटेल्स
नई दिल्ली, 17 सितम्बर, 2023 : सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL यूजर्स को कई शानदार प्लान ऑफर कर रही है। कंपनी के कुछ प्लान रिलायंस जियो (Reliance Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vi) को भी टक्कर देते हैं। बीएसएनएल का 299 रुपये वाला प्लान इन्हीं में से एक है।
इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए हर दिन 3जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 फ्री एसएमएस भी दे रही है। बीएसएनएल का यह प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।
कंपनी इस किफायती प्लान में बेस्ट बेनिफिट ऑफर कर रही है, लेकिन जियो और एयरटेल इसी कीमत में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रहे हैं। आइए जानते हैं ये कंपनियां अपने 299 रुपये वाले प्लान में क्या ऑफर कर रही हैं।
जियो का 299 रुपये वाला प्लान
जियो का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा। ऐनिवर्सरी ऑफर में आपको 7जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी मिलेगा। प्लान में कंपनी एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है।
रोज 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग भी दे रही है। कंपनी का यह प्लान जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री ऐक्सेस भी देता है।
एयरटेल का 299 रुपये वाला प्लान
इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। इसमें आपको रोज 1.5जीबी डेटा मिलेगा। 5G नेटवर्क वाले एरिया में रहने वाले यूजर्स को इस प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा। एयरटेल का यह प्लान रोज 100 फ्री एसएमएस देता है। इसमें आपको अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग मिलेगी। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट में विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है।
वोडाफोन-आइडिया का 299 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन-आइडिया का यह प्लान 28 दिन तक चलता है। इसमें आपको रोज 1.5जीबी डेटा मिलेगा। Vi ऐप से रिचार्ज करने वाले यूजर्स को कंपनी फ्री में 5जीबी एक्स्ट्रा डेटा दे रही है। प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलेंगे।