Jio ने 45 करोड़ ग्राहकों को दिया झटका, बढ़ाई रीचार्ज प्लान की कीमतें, जानिए नया रेट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Jio ने 45 करोड़ ग्राहकों को दिया झटका, बढ़ाई रीचार्ज प्लान की कीमतें, जानिए नया रेट

Jio tariff hike


रिलायंस जियो के करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका लगा है। जियो अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स को महंगा करने वाला है और इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है।

जियो ने अपने मौजूदा पॉपुलर प्लान्स को को पहले के मुकाबले महंगा कर दिया है और नई कीमत 3 जुलाई से लागू होगी। आइए डिटेल में आपको बताते हैं कि जियो ने कौन से प्लान्स को महंगा किया है:

Reliance Jio ने 17 प्रीपेड और 2 पोस्टपेड प्लान की बढ़ाई कीमत

Jio ने अपने सबसे सस्ते 155 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 189 रुपये कर दी है, जो 22% की बढ़ोतरी है। हैरानी की बात यह है कि इस बढ़ोतरी की घोषणा जियो ने भारती एयरटेल से पहले की है। रिलायंस जियो ने अपने 19 प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी की है, जिसमें से 17 प्रीपेड प्लान हैं और दो पोस्टपेड प्लान हैं। यहां हम आपको हर प्लान की जानकारी विस्तार से दे रहे हैं।

जियो के 500 रुपये तक के प्रीपेड प्लान्स की इतनी बढ़ी कीमत 

जियो के 209 रुपये वाले प्लान प्रीपेड प्लान की कीमत अब 249 रुपये हो गई है और इसकी वैधता 28 दिन की होगी। 239 रुपये का प्लान अब 299 रुपये का हो गया है और इसकी वैधता 28 दिनों की होगी। वहीं 299 रुपये का प्लान अब महंगा हो कर 349 रुपये का हो गया है। 349, 399 और 479 रुपये वाले प्लान की कीमत अब क्रमशः 399 रुपये, 449 रुपये और 579 रुपये हो गई है।

जियो के पोस्टपेड प्लान्स की इतनी बढ़ी कीमत

जियो के दो पोस्टपेड प्लान भी महंगे कर दिए गए हैं। 30GB डेटा प्रदान करने वाले 299 रुपये के प्लान की कीमत अब 349 रुपये हो गई है। तो वहीं 75GB डेटा वाले 399 रुपये वाले प्लान की कीमत अब 449 रुपये हो गई है।