Jio ला रहा है दुनिया का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन! फोटो और फीचर्स आए सामने
JioPhone 5G Launching Soon: इस 2023 साल की शुरुआत में JioPhone 5G के बारे में जिक्र किया गया था। इससे पहले ही फोन के फीचर्स भी सामने आ चुके हैं। यह फोन भारत का बजट 5जी फोन होगा, अब इस फोन की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। JioPhone 5G यूनिट को लेकर एक ट्विटर यूजर द्वारा प्राप्त की गई थी, जिसने न केवल डिवाइस की इमेज शेयर कीं, बल्कि इस डिवाइस की लॉन्चिंग डेट और कीमत के बारे में सब कुछ जानकारी प्रदान की गई है।
JioPhone 5G Price In India
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये संभावना जताई जा रही है कि JioPhone 5G की कीमत 10,000 रुपये से कम की होगी। जिस वजह से यह भारत में सबसे किफायती वाला 5G फोन बन सकता है। यानी इसकी कीमत मार्केट के अन्य 5G फोनों की तुलना में काफी कम होगी।
यह एक बड़ी खुशखबरी साबित हो सकती है, खासकर उन यूजर्स के लिए जो अभी तक 5G तक पहुंचने के लिए महंगे फोन को खरीदने से डरते है। इसके स्पेक्स की बात करें तो अभी यह भी साफ नहीं हुआ है कि इसमें कौन सा चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन लीक रिपोर्ट्स में बताया गया है कि फोन के पास 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। वहीं पीछे के साइड 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा का सेटअप प्रदान होगा।
लीक हुई लाइव इमेज देखकर लगता है कि यह प्रोटोटाइप होगा। फोन के आगे की ओर, एक वॉटरड्रॉप नॉच का डिस्प्ले है तो वही इसके पीछे के पैनल में एक वर्टिकल डुअल-कैमरा का सेटअप है। जिसके बाद इसमें एक एलईडी फ्लैश लाइट दिया गया है। वहीं नीचे की तरफ ‘Ultimate Speed, Unlimited Experiences’ लिखा है। यह जानकारी आप ग्राहकों को लीकेज के आधार पर दी जा रही है हालांकि अभी कंपनी की और से कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।
JioPhone 5G specifications (rumored)
एंड्रॉयड सेंट्रल के अनुसार, JioPhone के 5G मोबाइल में 6.5 इंच का IPS LCD HD+ रिजॉल्यूशन का डिस्प्ले मोजूद होगा। जिसका रिजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल के साथ आएगा। वहीं फोन के साइड में फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और बैक साइड में 13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल का डुअल-कैमरा का सेटअप हो सकता है। पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी लेकर होगी, जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का स्लॉट, डुअल सिम स्लॉट, और n3, n5, n28, n40, और n78 5G बैंड का सपोर्ट भी उपलब्ध होगा।