जियो के 3 नए प्लान्स: डेटा, कॉलिंग और OTT सब कुछ मिलेगा
जियो देश की नंबर वन टेलीकोम कंपनी है। आज के समय में जियो के पास 49 करोड़ ग्राहक है। लेकिन एयरटेल जियो को टक्कर देने वाली देश की नंबर टू टेलीकोम कंपनी मानी जाती है।
अब कुछ दिनों से बीएसएनएल भी इन दोनों टेलीकोम कंपनी को टक्कर दे रही है। लेकिन जियो कम नही है जियो के तीन ऐसे रिचार्ज प्लान है जिसने एयरटेल और बीएसएनएल की बोलती बंद कर रखी है। आइये जियो के बेस्ट तीन रिचार्ज प्लान जान लेते है।
Jio का 3599 रुपये वाला प्लान
अगर आप पुरे एक साल के लिए जियो का रिचार्ज प्लान चाहते है तो 3599 रूपये वाला प्लान करवा सकते है। इसमें आपको 375 दिन की वैलिडिटी मिलती है। अगर बात की जाए बेनेफिट्स के बारे में तो किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिल जाती है। इस रिचार्ज प्लान में प्रति 2.5 जीबी नेट डाटा और 100 SMS फ्री करने की सुविधा भी मिल जाती है। इसके अलावा जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जायेगा।
Jio का 3999 रुपये का प्लान
जियो के साल भर के रिचार्ज प्लान में आप 3999 रूपये का रिचार्ज प्लान भी करवा सकते है। इसमें आपको 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है। बेनेफिट्स में अनलिमिटेड कॉल, प्रति 100 SMS फ्री और प्रति दिन 2.5 जीबी नेट डाटा मिलता है। लेकिन इस रिचार्ज प्लान की ख़ास बात यह है की कंपनी FanCode का मुफ्त में सब्सक्रिप्शन दे रही है। इससे आप अपना पसंदीदा कंटेंट फ्री में देख सकते है।
Jio का 399 रुपये का प्लान
अगर आप एक महीने का ही रिचार्ज प्लान चाहते है तो जियो का 399 रूपये वाला रिचार्ज प्लान करवा सकते है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉल और प्रति 2.5 जीबी नेट डाटा मिल जाता है। एक्स्ट्रा बेनेफिट्स की बात की जाए तो जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जायेगा। यह तीनो प्रीपेड प्लान होगे। जो जियो यूजर्स के लिए बजट फ्रेंडली साबित हो सकते है।