जियो का सस्ता ऑफर! सालभर की वैलिडिटी मात्र ₹75 से कम में

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

जियो का सस्ता ऑफर! सालभर की वैलिडिटी मात्र ₹75 से कम में

 Jio Plan

Photo Credit: upuklive


Jio's 336 day recharge plan : जियो अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए आये दिन कोई न्यू प्लान लेकर आती रहती है। अगर आप एक जियो यूजर्स है तो आपको काफी सारे रिचार्ज प्लान ऑप्शन में मिल जाएगे। हर एक रिचार्ज प्लान में आपको कुछ ना कुछ ख़ास देखने को मिलेगा। 

इन दिनों जियो का एक प्लान काफी जबरदस्त तरीके से चल रहा है। ऐसा माना जा रहा है की अधिकतर जियो यूजर्स इसी प्लान का बेनेफिट्स ले रहे है। यह कुल 336 दिन का रिचार्ज प्लान है। जिसमे आपका महीने का 75 रूपये और प्रति दिन 3 रूपये से कम खर्चा आएगा। आइये जियो के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान के बारे में जान लेते है।

जियो का 336 दिन का रिचार्ज प्लान

अगर आप जियो यूजर्स है तो जियो का 895 रूपये वाला रिचार्ज प्लान करवा सकते है। इसमें आपको 336 दिन की वैलिडिटी मिलती है। जिसमे 28 दिन के 12 प्लान्स ग्राहकों को मिल जाएगे। अगर बात की जाए बेनेफिट्स के बारे में तो 28 दिन में 2 जीबी नेट डाटा मिलता है। यानी की 336 दिन में 24 जीबी नेट डाटा मिलेगा।

नेट डाटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड 64kbps चलेगी। इस प्लान में ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा दी जाएगी। 28 दिन में 50 SMS फ्री सुविधा भी मिल जाएगी।

हर दिन 3 रूपये महीने का 75 रूपये खर्चा

अगर आप जियो का 895 रूपये का रिचार्ज प्लान करवाते है तो हर महीने 75 रूपये का ही खर्चा आता है। जबकि डेली 2.66 रूपये यानी की 3 रूपये के करीब ही खर्चा होगा। जिन लोगो का नेट डाटा कम यूज होता है और कॉल के लिए अच्छा प्लान चाहिए। उन लोगो के लिए जियो का यह प्लान काफी शानदार होने वाला है।

एक्स्ट्रा बेनेफिट्स की बात की जाए तो जियो सिनेमा, जियोटीवी और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस मिल जायेगा। जियो का यह प्लान इन दिनों काफी लोगो का पसंदीदा प्लान बना हुआ है।