Jio का नया प्लान: 100GB डेटा और सभी OTT प्लेटफॉर्म फ्री!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Jio का नया प्लान: 100GB डेटा और सभी OTT प्लेटफॉर्म फ्री!

Jio 5G New Plans

Photo Credit: Jio 5G New Plans


जियो अपने यूजर्स को जबदर्स्त प्लान्स ऑफर कर रहा है। कंपनी के पास प्रीपेड प्लान्स की लंबी लिस्ट मौजूद है। वहीं, अगर आर पोस्टपेड प्लान की तलाश में हैं, तो Jio Plus प्लान्स में आपके लिए बेस्ट हैं। यहां हम आपको किफायती जियो प्लस पोस्टपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए 100जीबी तक डेटा मिलेगा। साथ ही कंपनी इन प्लान में जियो सिनेमा का फ्री ऐक्सेस भी दे रही है। हम आपको जिन प्लान के बारे में बताने वाले हैं, उनमें एक प्लान ऐसा भी है, जो नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है। इन प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस भी मिलेगा। 

जियो प्लस का 349 रुपये वाला प्लान
कंपनी का यह प्लान 30जीबी डेटा ऑफर करता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद प्रति जीबी डेटा के लिए आपको 10 रुपये खर्च करने होंगे। खास बात है कि प्लान में एलिजिबल यूजर्स अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलेगा। प्लान में कंपनी देश भर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस दे रही है। प्लान में आपको जियो टीवी के साथ जियो सिनेमा का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

जियो प्लस का 449 रुपये वाला प्लान
जियो का यह फैमिली पोस्टपेड प्लान 3 ऐड-ऑन सिम ऑफर करता है। प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको टोटल 75जीबी डेटा मिलेगा। फैमिली सिम को कंपनी हर महीने 5जीबी अडिशनल डेटा भी दे रही है। कंपनी इस प्लान में एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी दे रही है। रोज 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। प्लान जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है।

जियो प्लस का 749 रुपये वाला प्लान
जियो का यह अफोर्डेबल प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जो कम कीमत में खूब सारा डेटा और प्रीमियम ओटीटी बेनिफिट चाहते हैं। कंपनी इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए 100जीबी डेटा दे रही है। यह एक फैमिली प्लान है और इसमें कंपनी तीन ऐड-ऑन सिम के ऑप्शन दे रही है। अडिशनल सिम को हर महीने 5जीबी अडिशनल डेटा मिलेगा। यह प्लान नेटफ्लिक्स (बेसिक), अमेजन प्राइम लाइट, जियो सिनेमा और जियो टीवी के फ्री ऐक्सेस के साथ आता है। प्लान में ऑफर किया जाने वाला अमेजन प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन 2 साल के लिए वैलिड है। ध्यान रहे कि इन सारे प्लान में आपको जियो सिनेमा का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा।