Jio के नए 11 रुपये वाले प्लान ने मचाया तहलका, जानें क्या है खास

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Jio के नए 11 रुपये वाले प्लान ने मचाया तहलका, जानें क्या है खास

Jio

Photo Credit: upuklive


धाकड़ टेलीकॉम कंपनी (Telecom Company) में गिने जाने वाली Reliance Jio के सबसे छोटू प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) जिसकी कीमत 11 रुपये निर्धारित है. इस प्लान में यूजर्स को तमाम ढेर सारी सुविधाओं को फायदा मिल रहा है. 

भारत की सबसे बड़े टेलीकॉम कंपनी (Telecom Company) में शुमार Reliance Jio की तरफ से अब कई ऐसे प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) चल रहे हैं जो यूजर्स की धड़कन बने हुए हैं. क्या आपको पता है कि कंपनी की तरफ से अब एक ऐसा प्लान लॉन्च किया गया है, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है. Jio के इस प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) की कीमत भी ज्यादा नहीं है, जिसका बंपर लाभ उठा सकते हैं.

आपने Reliance Jio के इस प्लान की कीमत कुल 11 रुपये है. जिसे कराने में लेटलतीफी नहीं करें. प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) को करवाकर यूजर्स को एक मुश्त छप्परफाड़ डेटा का लाभ मिल रहा है. कितना डेटा मिल रहा है, यह सब आराम से नीचे जान सकते हैं, जिससे आपको सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा. प्रीपेड प्लान के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा.

11 रुपये के प्लान में मिल रही बड़ी सुविधाएं

धाकड़ टेलीकॉम कंपनी (Telecom Company) में गिने जाने वाली Reliance Jio के सबसे छोटू प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) जिसकी कीमत 11 रुपये निर्धारित है. इस प्लान में यूजर्स को तमाम ढेर सारी सुविधाओं को फायदा मिल रहा है. क्या आपको पता है कि यह एक छोटा वाउचर है. इसमें यूजर्स को 10GB डेटा का फायदा मिलेगा. कंपनी का सबसे छोटा डेटा वाउचर है.

इसमें हाई स्पीड डेटा मिलेगा. इसमें सबसे खास बात कि वाउचर की वैलिडिटी केवल एक ही घंटा रहने वाली है. कस्टर एक घंटे तक 10GB डेटा का यूज कर सकते हैं. इसमें कोई दूसरा बेनिफिट नहीं मिलने वाला है. यूजर्स दौड़कर यह रिचार्ज करवा सकते हैं, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है.

11 वाले प्लान में नहीं मिल रही यह सुविधाएं

Reliance Jio के छोटू प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) में यूजर्स को 10GB डेटा का फायदा तो मिल रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि यूजर्स को इस प्लान में एसएमएस और वॉयस कॉलिंग की सुविधा नहीं मिल रही है. आप 1 घंटे तक केवल डेटा का ही यूज कर सकते हैं, 1 घंटा होते ही प्लान की वैलिडिटी पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. कंपनी के इस प्लान को यूजर्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की संभावना है. इसके अलावा भी जियो के कुछ प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) धमाल मचाने का काम कर रहे हैं. आप समय रहते इन प्लान्स को करा सकते हैं.