दोहराया इतिहास Kia Seltos ने ,इतनी यूनिट्स बुक सिर्फ 24 घंटे में हो गई

Kia Seltos Facelift: किआ मोटर्स (Kia Motors) काफी कम समय में भारतीय बाजार में पॉपुलर हो गई है। कंपनी ने महज 4 सालों में अपनी कारों की 10 लाख से भी ज्यादा यूनिट्स को सेल किया है। आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी नई एसयूवी Kia Seltos Facelift को बाजार में पेश कर दिया है और महज 24 घंटे में इसे 13 हजार से भी ज्यादा बुकिंग मिली है। इन आकड़ो से पता चलता है कि कंपनी की कारों की डिमांड भारतीय बाजार में कितनी ज्यादा है।
आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार को बाजार में पेश करने के साथ ही इसकी बुकिंग को शुरू किया है। इसे बुक करने के लिए 25 हजार रुपये की टोकन अमाउंट रखी गई है। लेकिन सबसे जरूरी बात आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी की कीमत का खुलासा अबतक नहीं किया है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में इसकी कीमत को लेकर कोई खबर सामने आएगी।
Kia Seltos Facelift की डिटेल्स
कंपनी ने Kia Seltos Facelift को तीन इंजन ऑप्शन्स के साथ बाजार में उतारा है। जिसमें पहला 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है। यह इंजन 115bhp की अधिकतम पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें लगा दूसरा 1.5L डीजल इंजन है। जिसकी क्षमता 115bhp की अधिकतम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसमें लगा तीसरा इंजन नया है। इसमे4 मिलने वाले तीसरे इंजन की बात करें तो इसमें आपको 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 160bhp की अधिकतम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क बनाता है। इस नई एसयूवी में कंपनी 6-स्पीड ऑटोमेटिक, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, IVT और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प ऑफर करती है।
कंपनी ने अपनी इस नई एसयूवी में लेवल 2 ADAS दिया है। जिसके तहत इसमें कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें आपको फ्रंट कोलिजन असिस्टेंस, फ्रंट कोलिजन वार्निंग, ड्राइवर एटेंशन वार्निंग, स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल, रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड-स्पॉट कोलिजन वार्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट और हाई बीम असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे।