मानसून में ऐसे करे कूलर का रखरखाव, बीमारियों से बचने के लिए इस तरह करें साफ

Cooler Cleaning Tips In Rainy Season: जब भी सावन का महीना आता हैं तो मौसम सुहावना हो जाता हैं लेकिन कई बार कूलर या खाली बर्तन में पानी जमने से मच्छर पैदा हो जाते हैं। और ये कई बीमारियों का कारण बन जाते हैं।
इस मौसम में अगर आप अभी Cooler यूज कर रहे हैं तो इसमें जमा गंदा पानी भी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता हैं। आज हम आपको यहां कूलर साफ करने के कुछ टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो कर आप बीमारियों से बच सकते हैं।
बिजली का कनेक्शन करें बंद
सबसे पहले, कूलर की सफाई के लिए आपको बिजली का कनेक्शन बंद कर देना चाहिए ताकि इससे कोई भी दुर्घटना न हो। क्योंकि कई बार लोग प्लग से तार को निकालते नहीं हैं और करंट लगने का शिकार हो जाते हैं। इसलिए ध्यान से कूलर के सभी प्लग्स को निकाल दें।
कूलर की सफाई हैं सबसे जरूरी
सबसे पहले आपको कूलर के पानी की टंकी में जमा हुआ पानी को निकलते रहना चाहिए। क्योंकि जमे हुए पानी में बैक्टीरिया और कीटाणु हो सकते हैं जो बीमारी पैदा कर सकते हैं। अगर धूप निकल रही है तो कूलर के पानी को निकाल इसे एक दिन के लिए धूप में सुखा दें। ऐसा करने से बीमारियां नहीं पनपती हैं।
कूलर का टैंक जरूर करें साफ
टैंक को हमेशा अच्छे से साफ करना चाहिए। इसके लिए आप इसमें हल्का डिटर्जेंट और पानी मिलाकर टैंक के डालकर ब्रश की मदद से जमा गंदगी को साफ कर सकते हैं। इसके साथ ही कूलर के टैंक में थोड़ा से कैरोसीन का तेल डालकर कपड़े से पोंछ भी सकते हैं।
कूलिंग पैड्स की रखें सफाई
अपने कूलर के कूलिंग पैड्स को नियमित रूप से साफ रखना चाहिए। इसे साफ पानी से धोकर सुखाकर तब इस्तेमाल करना चाहिए। अगर पैड्स बहुत ज्यादा गंदे हो गए हैं और ये साफ भी नहीं हो रहे हैं तो इसे तुरंत ही बदल डालना चाहिए।
इसके साथ ही आपको कूलर के पंखों को जरूर साफ रखना चाहिए क्योंकि इसके लागतार चलते रहने से भी धूल मिट्टी जमा हो जाती है। इसे साफ करने के लिए आपको मुलायम कपड़े या ब्रश का ही उपयोग करना चाहिए। ताकि इससे सभी गन्दगी निकल जाएं और ये हवा लेते वक्त गले के अंदर ना जाएं।