पुराने एंड्रॉयड फोन को बनाएं नया, यहाँ देखें गजब की ट्रिक्स!

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

पुराने एंड्रॉयड फोन को बनाएं नया, यहाँ देखें गजब की ट्रिक्स!

smartphone trick


ऐंड्रॉयड फोन पुराने होने पर अक्सर स्लो हो जाते हैं। मल्टी-टास्किंग के दौरान यूजर्स को फोन हैंग होने की समस्या से जूझना पड़ता है। समय के साथ स्मार्टफोन में कई सारी गैरजरूरी फाइल्स भर जाती हैं। 

इसके अलावा कैशे (cache) और बैकग्राउंड प्रोसेस भी फोन की स्पीड को स्लो कर देते हैं। अगर आपका भी ऐंड्रॉयड फोन पुराना होने के साथ हैंग करने लगा है, तो हम आपकी थोड़ी मदद करने वाले हैं। यहां हम आपको कुछ टिप्स ऐंड ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप अपने फोन को नए जैसा बना सकते हैं।

ऐप कैशे को क्लियर करें

फोन की स्पीड को बढ़ाने के लिए सबसे पहले हर ऐप के कैशे को क्लियर करें। इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में दिए गए स्टोरेज या ऐप सेक्शन में जाना होगा। कैश्ड डेटा फोन के स्टोरेज को धीरे-धीरे भरते रहता है और कुछ समय बाद फोन के परफॉर्मेंस पर इसका असर दिखने लगता है।

गैरजरूरी ऐप्स को अनइंस्टॉल करें

फोन में मौजूद सभी ऐप्स को एक बार देखें। जिन ऐप को आप यूज नहीं करते हैं, उन्हें फोन से हटा दें। गैरजरूरी ऐप फोन की स्टोरेज को भरने के साछ बैकग्राउंड में चलते हैं, जिससे फोन स्लो हो जाता है। इसके साथ ही फोन की स्पीड को तेज करने के लिए आप डिवाइस में प्री-इंस्टॉल्ड ब्लोटवेयर ऐप्स को भी अनइंस्टॉल कर सकते हैं।

ऐप्स और सिस्टम सॉफ्टवेयर को अपडेट करें

फोन को नया जैसा बनाए रखने के लिए हमेशा ऐप्स और सिस्टम सॉफ्टवेयर के लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल करते रहा करें। डेवेलपर्स डिवाइस की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने और बग फिक्स के लिए अपडेट रिलीज करते हैं। फोन में लेटेस्ट अपडेट्स के रहने से परफॉर्मेंस काफी स्मूद हो जाता है।

इसके अलावा आप फोन के डेवेलपर ऑप्शन में जा कर बैकग्राउंड प्रोसेस को भी मैनेज करके फोन की स्पीड को बेहतर कर सकते हैं। इसके लिए आपको अबाउट फोन में दिए गए बिल्ड नंबर पर बार-बार टैप करके डेवेलपर ऑप्शन्स को इनेबल करना होगा।

स्टोरेज को खाली करें और ऐनिमेशन्स को ऑप्टिमाइज करें

फोन में स्टोरेज कम होने से भी स्पीड पर असर पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि फोन से पुराने फोटो, वीडियो और बेकार की फाइल्स को डिलीट कर दिया जाए। आप चाहें तो फोन की इंटरनल मेमरी को फ्री करने के लिए क्लाउड सर्विस का भी यूज कर सकते हैं। इसके साथ ही आप डेवेलपर ऑप्शन में जा कर स्क्रीन के बीच के ट्रांजिशन की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

फैक्ट्री रीसेट

ऊपर बताई गए तरीकों से फोन की स्पीड में सुधार नहीं हो रहा, तो आप फैक्ट्री रीसेट का सहारा ले सकते हैं। फैक्ट्री रीसेट करने से फोन नए जैसा हो जाता है और इससे परफॉर्मेंस से जुड़ी समस्या भी खत्म हो जाती है।