भीड़ लगने वाली है बाजार में , लॉन्च होगी Maruti WagonR Electric? जानें डिटेल्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

भीड़ लगने वाली है बाजार में , लॉन्च होगी Maruti WagonR Electric? जानें डिटेल्स

भीड़ लगने वाली है बाजार में , लॉन्च होगी Maruti WagonR Electric? जानें डिटेल्स


Maruti WagonR Electric: भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर विश्व में काफी तेजी से बढ़ रहा है और अगर ऐसा ही रहा तो हम बहुत ही जल्द चीन और अमेरिका को छोड़ विश्व का सबसे बड़ा मार्केट बन जाएंगे। इसमें बहुत ही बड़ा योगदान इलेक्ट्रिक ऑटो मार्केट का भी होने वाला है। इस मार्केट में आने वाली टू व्हीलर और फोर व्हीलर को लोग अब काफी ज्यादा पसंद करने लगे हैं।

बात करें इसकी की तो यहां टाटा नेक्सों (Tata Nexon EV), महिंद्र एक्सयूवी (Mahindra XUV400), एमजी जेडएस (MG ZS EV) जैसी कारें काफी ज्यादा बिकती है। लेकिन अभी तक इसमें मारुति की कारों का नाम शामिल नहीं है। अब खबर आ रही है कि कंपनी अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति वैगन आर (Maruti WagonR) के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करेगी।

इसे बहुत पहले से ही रोड पर देखा जा रहा है और अब इसे ग्राहकों के लिए लाया जाएगा। आपको बता दें किसी साल हुए ऑटो एक्सपो में कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ईवीएक्स (Maruti EVX Electric) को पेश किया था। यह बहुत हद तक SPresso जैसी लग रही थी। अब उम्मीद जताई जा रही है कि मारुति वेगनर को भी इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इस पर किसी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं दी गई है लेकिन कई विश्वसनीय सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है।

Maruti WagonR Electric की नई डिटेल

मारुति वैगन आर इलेक्ट्रिक में 26 किलो वाट आवर की क्षमता वाला लिथियम आयन बैट्री पैक दिया जाएगा। इसे नॉर्मल चार्जर से 6 घंटे और फास्ट चार्जर से दो से तीन घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। फुल चार्ज होने के बाद यह कार हमें 350 किलोमीटर का रेंज देगी। वहीं इसके बूट में 400 लीटर का स्पेस मिलने की संभावना जताई जा रही है।

यह स्पेस एक फैमिली के लिए काफी अच्छी होगी। इसके फीचर्स भी काफी अच्छे होने वाले हैं। इस वैगन आर इलेक्ट्रिक (WagonR Electric) में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, राइडिंग मोड, नया डैशबोर्ड, स्मार्ट फीचर्स, पॉवर स्टीयरिंग, पावर विंडो, विल कवर और भी बिल्कुल नए फीचर्स शामिल किए जाएंगे। इसका इन्फोटेनमेंट स्क्रीन काफी बड़ा और जबरदस्त होने वाला है। अभी तक इसे लेकर किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन अगर यह भारत में लांच होगी तो इसकी संभावित कीमत 10 से 12 लाख रुपए हो सकती है।