60 दिन में बिक गए 20 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन, इस कदर लोगों पर चढ़ा इस स्मार्टफोन का जादू

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

60 दिन में बिक गए 20 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन, इस कदर लोगों पर चढ़ा इस स्मार्टफोन का जादू

Redmi K70


नई दिल्ली: नवंबर 2023 में, Redmi ने Redmi K70 सीरीज के स्मार्टफोन पेश किया था। इस सीरीज के फोन्स को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस सीरीज में Redmi K70, Redmi K70 और Redmi K70 Pro फोन शामिल हैं। Redmi K70 series की सेल 1 दिसंबर से शुरू हुई थी। कंपनी की K-सीरीज ने 60 दिनों के भीतर बेची गई 2 मिलियन यूनिट को पार कर लिया है। आज, ब्रांड ने अपने वीबो हैंडल के माध्यम से पुष्टि की है कि उसने Redmi K70 सीरीज 20 लाख यूनिट बेचीं है। 

Redmi K70 सीरीज ने तोड़े सेल रिकॉर्ड 

15 दिसंबर से 30 जनवरी के बीच कुल 46 दिनों में, Redmi K70 सीरीज ने 1 मिलियन यूनिट की सेल हासिल की। इसका मतलब है कि कंपनी ने लगभग 22,000 स्मार्टफोन एक दिन में बेच डाले हैं। 

Redmi K70 और K70 Pro की कीमत  

Redmi K70 और K70 Pro को चार कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिसमें ब्लैक, ग्लेशियर सिल्वर, बैम्बू मून ब्लू और लाइट पर्पल शामिल है। Redmi K70 के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 29,700 रुपये), 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 32,100 रुपये), 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 35,300 रुपये), और 16 जीबी रैम और 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3,399 (लगभग 40,000 रुपये) है। इसी तरह Redmi K70 Pro का स्टैंडर्ड वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ CNY 3299 (लगभग 39,300 रुपये) में शुरू होता है। 

Redmi K70, Redmi K70 Pro के स्पेसिफिकेशन 

Redmi K70 और K70 Pro में 6.67 इंच 2K डिस्प्ले है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट और 4000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट दिया गया है। डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

Redmi K70 में Snapdragon 8 Gen 2 SoC दिया गया है। जबकि Redmi K70 Pro में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। दोनों ही डिवाइसेज में 5,000mAh बैटरी है। जिसके साथ में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। 

कैमरा डिपार्टमेंट देखें तो दोनों ही फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का जिसमें OIS सपोर्ट भी है। Redmi K70 में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस है और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है।

वहीं Redmi K70 Pro में 50MP टेलीफोटो लैंस है और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है। दोनों ही फोन सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आते हैं।