Motorola Edge 30 : कम कीमत में मिलेगा डॉल्बी साउंड का मजा, सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा और कीमत भी कम

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Motorola Edge 30 : कम कीमत में मिलेगा डॉल्बी साउंड का मजा, सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा और कीमत भी कम

Motorola Edge 30

Photo Credit: upuklive


नई दिल्ली: यह हैंडसेट 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आता है। इसका रियर कैमरा सेटअप भी जबर्दस्त है। यहां आपको 50 मेगापिक्सल के दो कैमरे मिलेंगे। डॉल्बी ऐटमॉस स्टीरियो स्पीकर से लैस यह फोन अमेजन इंडिया पर अभी तगड़ी डील में मिल रहा है। 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत सेल में 23,740 रुपये हो गई है। 

बैंक ऑफर में आप इस फोन को 1500 रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकते हैं। फोन 21 हजार रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ भी आपका हो सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह pOLED डिस्प्ले HDR10+ और 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 का है।

डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 भी ऑफर कर रही है। 8जीबी तक की LPDDR5 रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 778G+ 5G दिया गया है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में क्वॉड पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। यह फोन 4020mAh की बैटरी के साथ आता है।

यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 12 पर चलता है। इसे ऐंड्रॉयड 13 और 14 अपडेट भी मिलेगा। फोन की खास बात यह भी है कि इसमें कंपनी दमदार साउंड के लिए डॉल्बी ऐटमॉस स्टीरियो स्पीकर दे रही है।