Motorola Edge 30 Fusion हुआ सस्ता, मिलेगा 32MP सेल्फी कैमरा और 68W चार्जिंग सपोर्ट

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Motorola Edge 30 Fusion हुआ सस्ता, मिलेगा 32MP सेल्फी कैमरा और 68W चार्जिंग सपोर्ट

Motorola Edge 30 Fusion

Photo Credit: Ganga


नई दिल्ली, 07 सितम्बर , 2023 : जबरदस्त सेल्फी कैमरा और शानदार लुक वाला स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट पर आपके लिए तगड़ी डील है। इस धमाकेदार डील में आप Motorola Edge 30 Fusion को MRP से बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं।

8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 49,999 रुपये है। सेल में यह 30 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 34,999 रुपये में मिल रहा है। एक्सचेंज ऑफर में फोन की कीमत को आप 33,600 रुपये तक और कम कर सकते हैं।

ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन और उसके ब्रैंड पर निर्भर करेगा। कंपनी इस फोन पर 1 हजार रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी दे रही है। मोटोरोला का यह फोन 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और 68 वॉट की चार्जिंग जैसे कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। 

मोटो एज 30 फ्यूजन के फीचर और स्पेसिफिकेशन

इस फोन में आपको 6.55 इंच का फुल एचडी+ pOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1100 निट्स तक का है। यह HDR10+ भी सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। फोन 8GB LPDDR5 रैम और 128GB के UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। 

प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 888+ 5G चिपसेट दे रही है। इसमें फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे लगे हैं। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। 

फोन की बैटरी 4400mAh की है। यह 68 वॉट की टर्बो पावर चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला यह फोन ऐंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6E, जीपीएस, एनएफसी और 13 5G बैंड जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।