Motorola G85 5G : Motorola का धमाकेदार 5G फोन, 3D कर्व्ड डिस्प्ले और 32MP सेल्फी कैमरा से लैस

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Motorola G85 5G : Motorola का धमाकेदार 5G फोन, 3D कर्व्ड डिस्प्ले और 32MP सेल्फी कैमरा से लैस

Motorola G85 5G


Motorola G85 5G : मोटोरोला फैन्स के लिए गुड न्यूज है। कंपनी 10 जुलाई को भारत में अपने नए स्मार्टफोन- Motorola G85 5G को लॉन्च करने वाली है।

कंपनी का यह फोन पिछले हफ्ते यूरोप में लॉन्च हुआ था। इसके बाद से ही इंडियन यूजर्स को इसका बेसब्री से इंतजार है। यह फोन चीन में लॉन्च हुए Motorola S50 Neo का रीब्रैंडेड वर्जन है। कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म किया है।

टीजर पोस्टर्स के अनुसार फोन यूरोपियन वर्जन वाले फीचर्स के साथ ही मार्केट में एंट्री करेगा। फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा और 120Hz के रिफ्रेश रेट वाले 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ कई धांसू फीचर ऑफर करने वाली है।

मोटोरोला G85 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ 10 बिट 3D कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 360Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1600 निट्स का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। मोटो का यह फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है।

इसमें आपको अड्रीनो 619 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के OIS मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 30 वॉट की टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट करती है। IP52 वॉटर रेसिस्टेंट रेटिंग वाला यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड My UX पर काम करता है। फोन में दमदार साउंड के लिए आपको डॉल्बी ऑडियो भी मिलेगा।