Motorola का कर्व डिस्प्ले वाला फोन हुआ सस्ता, Dolby Atmos साउंड के साथ मिल रहा है धांसू ऑफर

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Motorola का कर्व डिस्प्ले वाला फोन हुआ सस्ता, Dolby Atmos साउंड के साथ मिल रहा है धांसू ऑफर

motorola edge 30 fusion

Photo Credit: upuklive


कर्व डिस्प्ले और डॉल्बी साउंड वाला Motorola Edge 30 Fusion स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट की मंथ एंड मोबाइल्स फेस्ट में भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। 
 

8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस 5G फोन की कीमत 34,999 रुपये है। 30 मार्च तक चलने वाली इस सेल में यह फोन 5 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। यह ऑफर सभी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के लिए है।

अगर आपके पास फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक का कार्ड है, तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा। फोन पर 31 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

मोटोरोला के इस फोन में आपको 6.55 इंच का फुल एचडी+ pOLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1100 निट्स तक का है।

डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। फोन 8GB LPDDR5 रैम और 128GB के UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है।प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको स्नैपड्रैगन 888+ 5G चिपसेट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। मोटोरोला के इस में दी जा रही बैटरी 4400mAh की है।

यह 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन डॉल्बी ऐटमॉस साउंड भी ऑफर करता है। फोन दो कलर ऑप्शन- कॉस्मिक ग्रे और सोलर गोल्ड में आता है।