32MP सेल्फी कैमरा के साथ Motorola के 3 नए फोन होंगे लांच, जानिए कीमत और खूबियां

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

32MP सेल्फी कैमरा के साथ Motorola के 3 नए फोन होंगे लांच, जानिए कीमत और खूबियां

 motorola razr 50


कंपनी इस सीरीज के फोन में 6.9 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले देने वाली है। इनका कवर डिस्प्ले 3.6 इंच का होगा। 

मोटोरोला 25 जून को ग्लोबल मार्केट में अपने नए फ्लिप स्मार्टफोन्स Motorola Razr 50 और Razr 50 Ultra को लॉन्च करने वाली है। इन दोनों फोन के साथ कंपनी चीन में मोटोरोला S50 Neo को भी लॉन्च करने वाली है। यह फोन ग्लोबल मार्केट में मोटो G85 5G के नाम से लॉन्च होगा।

इन डिवाइसेज को लॉन्च होने में अभी कुछ दिन बचे हैं, लेकिन इसी बीच रेजर 50 सीरीज और मोटो G85 5G की कीमत लीक हो गई है। लीक में इन डिवाइसेज के फीचर्स के बारे में भी बताया गया है। आइए जानते हैं डीटेल।

रिपोर्ट के अनुसार मोटोरोला रेजर 50 के 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 899 यूरो (करीब 80,500 रुपये) होगी। वहीं, रेजर 50 अल्ट्रा के 12जीबी रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1199 यूरो (करीब 1,07,300 रुपये) होगी।

फोन का वनीला वेरिएंट यानी रेजर 50 तीन कलर ऑप्शन- ग्रे, ऑरेंज और सैंड में आएगा। रेजर 50 अल्ट्रा की बात करें, तो यह ब्लू, ग्रीन और पीच कलर ऑप्शन में एंट्री करेगा। मोटोरोला G85 5G की जहां तक बात है, तो इसकी कीमत 349 यूरो (करीब 31,200 रुपये) हो सकती है। यह डिवाइस ग्रे, ऑलिवियन और ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है।

मोटो रेजर 50 सीरीज के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस सीरीज के फोन में 6.9 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले देने वाली है। इनका कवर डिस्प्ले 3.6 इंच का होगा। रेजर 50 डाइमेंसिटी 7300x प्रोसेसर के साथ आ सकता है। वहीं, रेजर 50 अल्ट्रा में आपको स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट देखने को मिल सकता है। रेजर 50 में कंपनी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 3950mAh की बैटरी देने वाली है।

जबकि, सीरीज का अल्ट्रा वेरिएंट 68 वॉट चार्जिंग और 4000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। फोटोग्राफी के लिए इन फोन में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इनमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है।

मोटोरोला G85 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

यह फोन चीन में लॉन्च होने वाले मोटो S50 Neo का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। फोन में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 4 जेन 3 चिपसेट दे सकती है। फोन का डिस्प्ले 6.6 इंच का हो सकता है। यह OLED डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजॉलूशन वाला होगा। इसमें आपको फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है।