सस्ता आ रहा मोटोरोला का फोल्डेबल फोन, इतनी है कीमत

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में कई टेक कंपनियों ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, लेकिन ऊंची कीमत के कारण हर कोई इन्हें नहीं खरीदता। अब यह बात सामने आई है कि मोटोरोला का अगला फोन अन्य फोल्डेबल मॉडल से सस्ता होगा। कंपनी 3 जुलाई को भारत में मोटोरोला रेजर 40 लॉन्च करने जा रही है और इसके साथ ही प्रीमियम मॉडल मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा भी बाजार में आएगा। अमेज़न की गलती के कारण इस फोन की कीमत पहले ही सामने आ चुकी है।
मोटोरोला के स्मार्टफोन को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है, जिससे इसके स्पेसिफिकेशंस छुपे नहीं हैं। लॉन्च इवेंट में इसकी कीमत से पर्दा उठाया जाना था, जिसका ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि, लॉन्च से पहले ही अमेजन इंडिया ने इस फोन को टीज करते हुए इसकी कीमत बता दी है। बाद में जल्दी से उस लिस्टिंग को हटाया गया, जिसमें Moto Razr 40 की कीमत बताई गई थी। फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला फोल्डेबल डिस्प्ले और Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा।
अमेजन पर गलती से सामने आई कीमत
मोटोरोला के नए डिवाइसेज को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदने का विकल्प मिलेगा, जहां इन्हें टीज किया जा रहा है। प्लेटफॉर्म ने गलती से Moto Razr 40 की कीमत लिस्टिंग में दिखा दी, जिसे अब हटा लिया गया है। सामने आया है कि क्लैमशेल स्टाइल में मुड़ने वाला पावरफुल फोन 59,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। हालांकि, लिस्टिंग से पता नहीं चला है कि यह कीमत नई सीरीज के वनीला मॉडल की है या फिर हाई-एंड मॉडल इतने का मिलेगा।
चीन में इतनी कीमत पर आया है फोन
Moto Razr 40 सीरीज को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया है, जहां Moto Razr 40 की शुरुआती कीमत 3,999 युआन (करीब 46,000 रुपये) रखी गई है। यह कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट की है। दूसरे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,299 युआन (करीब 49,000 रुपये) रखी गई है। वहीं, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल को कंपनी ने 4,699 युआन (करीब 54,500 रुपये) में उतारा है।
Specifications of Motorola Razr 40
भारत में लॉन्च होने जा रहे नए डिवाइस के स्पेसिफिकेशंस चाइनीज मॉडल जैसे ही हो सकते हैं। इसमें 6.9 इंच का फुल HD+ फोल्डेबल pOLED डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर के साथ 12GB तक रैम ऑफर करता है। बैक पैनल पर 64MP मेन और 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर वाला डुअल कैमरा दिया गया है। 32MP सेल्फी कैमरा फोन की 4200mAh बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है और बाहर छोटा कवर डिस्प्ले भी मिलता है।