नहीं कर पाएंगे दोस्तो के साथ शेयर, अब Netflix शेयरिंग पासवर्ड हुआ भारत में बंद, जाने क्या है पूरा मामला

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

नहीं कर पाएंगे दोस्तो के साथ शेयर, अब Netflix शेयरिंग पासवर्ड हुआ भारत में बंद, जाने क्या है पूरा मामला

Netflix भारत में ला रहा यह शानदार प्‍लान


नई दिल्ली: NetFlix Closed Password Sharing: सोशल मीडिया पर काफी दिनों से Netflix पासवर्ड शेयरिंग को लेकर चर्चा चल रही है। क्योंकि भारत में भी इसके पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगा दी गई है। नई पॉलिसी के तहत कोई भी यूजर अपना आईडी पासवर्ड अपने दोस्त या परिवार से शेयर नहीं कर पाएगा। देखा जाए तो कंपनी का यह फैसला काफी जरूरी है क्योंकि ज्यादातर यूजर्स Netflix अपने दोस्तों या घरवालों का ही चलाते हैं, ऐसे में कंपनी पर बेकार असर पड़ रहा था। अगर अब तक आप इस जानकारी से दूर है तो चलिए आपको इसके बारे में बता देते है।

नेटफ्लिक्स ने भारत में बंद की पासवर्ड शेयरिंग

भारत में ये बंद हो गया है लेकिन कंपनी का कहना है कि अकाउंट शेयर करने की अनुमति एक ही घर में दी जाएगी। यानी कि अगर आप एक साथ एक ही जगह पर रहते हैं तो आप अकाउंट शेयर कर सकते हैं।

इसके साथ ही अगर आप अपनी घर की लोकेशन पर रजिस्टर्ड Netflix अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी डिवाइस को एक महीने में कम से कम एक बार अपने घर की लोकेशन से कनेक्ट जरूर करना होगा। ऐसा करने पर आप Netflix अकाउंट का इस्तेमाल कर पाएंगे। वहीं, अगर आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो आपको इसके लिए अलग से पेमेंट करना होगा। इस नई पॉलिसी को 20 जुलाई से लागू किया जा चुका है, जिसे अब धीरे-धीरे पूरे देश में रोलआउट किया जाएगा।

वहीं आपको बता दें कि Netflix, यूजर की प्राइमरी लोकेशन आईपी एड्रेस, डिवाइस आईडी, वाई-फाई नेटवर्क और अकाउंट एक्टिविटी के जरिए पता लगाएगी। प्राइमरी लोकेशन वह जगह होगी जहां यूजर Netflix देखते हैं और यह होम वाई-फाई नेटवर्क और कनेक्टेड डिवाइस से जुड़ा होता है। जो यूजर्स इसका इस्तेमाल करते है उनको ईमेल के जरिए इस नई पॉलिसी के बारे में सबकुछ बता दिया जाएगा।