अपनी क़ीमत में सबसे दमदार फ़ोन जब तोड़ने से भी न टूटे मात्र ₹12 हज़ार में

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

अपनी क़ीमत में सबसे दमदार फ़ोन जब तोड़ने से भी न टूटे मात्र ₹12 हज़ार में

Oukitel WP28


नई दिल्ली: Oukitel WP28 Phone: रग्ड डिवाइसेज बनाने वाली कंपनी Oukitel ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Oukitel WP28 स्मार्टफोन पर धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। जिसे आप कई धांसू ऑफर्स के साथ ख़रीद सकते है। ये मोबाइल वाटरप्रूड होने के साथ गिरने पर टूटता भी नहीं है। इसकी बैटरी और कैमरा भी लाजवाब है जिसे देखने के बाद आप इसे तुरंत खरीदने का मन बना लेंगे। लेकिन इस फोन को खरीदने से पहले आपको कुछ टिप्स अपनाने होंगे तभी आप इसे सस्ते में खरीद पाएंगे। चलिए, आपको इसकी कीमत से लेकर फीचर्स सबकुछ के बारे में बताते है।

काफी पावरफुल है यह फोन

आपको बता दें कि यह Oukitel WP28 एक रग्ड स्मार्टफोन जो काफी पावरफुल है। सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए इसे ऐसे डिजाइन किया गया है जिसे आप कैसे भी इस्तेमाल कर सकते है।

Oukitel WP28 Battery or specs

ये एक मल्टीटास्किंग स्मार्टफोन है, जिसमें 10600mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो बिना बिजली के जैसे आप जंगल की खोज कर रहे हों या दूर किसी जगह पर काम कर रहे हों, या एक लंबे दिन का आनंद ले रहे हों तो यह लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ के साथ आपका साथ देती है। आप ग्राहकों को इस डिवाइस में 720×1600 के रिज़ॉल्यूशन वाला 6.52 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलता है। आप इसमें वीडियो देखना, गेम खेलना और वेब ब्राउज का भी पूरा इस्तेमाल कर सकते हैं।

Oukitel WP28 Camera quality or Price 

कैमरा की बात करें तो आपको इस फोन में 48MP का शानदार कैमरा मिलता है, जो हाई क्वालिटी की फोटोज को भी क्लिक कर सकता है। वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 5MP का फेसिंग कैमरा मिलता है। आप इस फोन को 139.99 डॉलर यानी लगभग 11,500 रुपये में खरीद सकते है। यानी आप ग्राहक इसे आराम से खरीद सकते क्योंकि ये बजट रेंज में है जिसे खरीदने पर आपको कोई दिक्कत नहीं होने वाली है।