नया ऑनलाइन स्कैम, बॉलीवुड स्टार्स की ऑनलाइन पोस्ट लाइक करवाकर करते हैं ठगी

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

नया ऑनलाइन स्कैम, बॉलीवुड स्टार्स की ऑनलाइन पोस्ट लाइक करवाकर करते हैं ठगी

नया ऑनलाइन स्कैम जिसमें बॉलीवुड स्टार्स की ऑनलाइन पोस्ट लाइक करवाकर करते हैं ठगी


नई दिल्ली: Online Scam: आए दिन भारत में लगातार स्कैम की खबरें आती रहती है। जहां लोगों को अलग- अलग स्कीम बता लोगों को विश्वास दिला ठगा जाता है। पिछले कुछ महीनों से ऐसे स्कैमर्स की खबरें सामने आ रही है जहां अभी एक ताजा मामले में 32 वर्षीय व्यक्ति को स्कैम के जरिए कथित तौर पर 37 लाख रुपये गवाने पड़ें। जिन्होंने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के इंस्टाग्राम पोस्ट को लाइक करने की जॉब का लालच दिया। आइए, आपको बताते है ये स्कैमर्स कैसे आप तक पहुंचते हैं…

स्कैमर्स कैसे पहुंचते हैं आप तक?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कैमर रिक्रूटमेंट वेबसाइट से रिज्यूम निकालते हैं जहां आपका मोबाइल नंबर और अधिक जानकारी मिल जाती हैं।

वॉट्सएप पर आता है मैसेज

पुलिस के मुताबिक, 32 वर्षीय व्यक्ति के पास वॉट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब का मैसेज आया। ये मैसेज प्रोफेशनल तरीके से भेजा गया जिसमें स्कैमर्स बड़ी कंपनियों का भी नाम डालते हैं, इस तरीके से लोगों को फंसाना काफी आसान हो जाता है।

इंस्टाग्राम पर लाइक करने के पैसे

नए स्कैम में स्कैमर आपको इंस्टाग्राम पर सेलिब्रिटी पोस्ट को लाइक करने के 70 रुपये देने का ऑफर करते है। अगर आप ऐसा करते है तो आप 2 से 3 हजार रुपये कमा सकते हैं, जो बहुत बड़ा स्कैम है।

देना पड़ता है स्क्रीनशॉट

काम का प्रूफ देने के लिए स्कैमर को पीड़ित से काम का स्क्रीनशॉट भी देने को कहता है। जिससे पीड़ित को उन पर विश्वास हो सकें।

फिर शुरू होता है टेलीग्राम स्कैम

इसके बाद स्कैमर पीड़ित को टेलीग्राम पर आने के लिए बोलता है। और दावा करता है कि वो वहां पर ज्यादा पैसा कमा सकता है, क्रिप्टो करंसी के लिए वो पीड़ित को कुछ टास्क देता है कि ऐसे आपका पैसा डबल हो जाएगा।

बिटकॉइन लेने को कहा

फिर वो पीड़ित से क्रिप्टो करंसी खरीदने के लिए कुछ पैसे डालने को बोलते है जिसे वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना होता है। फिर उसने शख्स से 9 हजार रुपये इनवेस्ट करने को कहा और 9,980 रुपये का फायदा कराया यानी 980 रुपये का ही फायदा कराया इससे पीड़ित को स्कैमर पर विश्वास हो गया। बाद में उस व्यक्ति को 30 हजार रुपये इनवेस्ट करने को कहा और 8,208 रुपये का फायदा कराया।

उसके बाद स्कैमर टेलीग्राम ऐप पर VIP ग्रुप में अपग्रेड करने को कहता है इसका मतलब ये कि ज्यादा अमाउंट इनवेस्ट करने को कहा जाता है। फायदा होने के बाद पीड़ित ने धीरे-धीरे 37.03 लाख रुपयों को इनवेस्ट कर देता है इसके बाद कोई मैसेज नहीं आता तब पीड़ित को लगता है कि उसके साथ बहुत बड़ा धोखा हो गया है।