नॉइज़ बड्स ट्रूपर: 999 रुपये में 45 घंटे का म्यूजिक और शानदार साउंड

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

नॉइज़ बड्स ट्रूपर: 999 रुपये में 45 घंटे का म्यूजिक और शानदार साउंड

Noise Buds Trooper TWS

Photo Credit: upuklive


Noise Buds Trooper TWS  ईयरबड्स की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत सिर्फ 999 रूपये रखी गई है। इस ईयरबड्स को आप ई-कोमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर से खरीद सकते है। 
 

अगर आप ईयरबड्स खरीदने के बारे में सोच रहे है और कोई बजट फ्रेंडली ईयरबड्स नही मिल रहे है। तो आज हम आपके लिए एक ऐसे ईयरबड्स लेकर आये है। जिसमे आपको LED लाइट देखने को मिल जाएगी। यह ईयरबड्स लुक में काफी शानदार होने वाली है और कीमत की बात की जाए तो 1,000 रूपये से भी कम प्राइस में ईयरबड्स मिल जाएगे। इस ईयरबड्स की ख़ास बात यह भी है फुल चार्ज करने के बाद 45 घंटे तक चलने की क्षमता रखते है। आइये इन देसी ब्रांड ईयरबड्स के बारे में जान लेते है।

नॉइज़ कंपनी ने लॉन्च किये बजट फ्रेंडली ईयरबड्स

दरअसल भारत में नॉइज़ कंपनी ने Noise Buds Trooper TWS ईयरबड्स लॉन्च किये है। इस ईयरबड्स में आपको lED लाईट देखने को मिल जाएगी। जो इसके लुक को चारचांद लगाती है। कंपनी का दावा है की Noise Buds Trooper TWS ईयरबड्स को फुल चार्ज करने के बाद 45 घंटे तक चलेगे।

Noise Buds Trooper TWS ईयरबड्स कीमत

Noise Buds Trooper TWS ईयरबड्स की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत सिर्फ 999 रूपये रखी गई है। इस ईयरबड्स को आप ई-कोमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर से खरीद सकते है। कंपनी ने Noise Buds Trooper TWS ईयरबड्स को नाइट ब्लैक, स्टॉर्म ग्रे, माइटी व्हाइट और फिएरी येलो चार कलर में लॉन्च किया है।

Noise Buds Trooper के बेसिक स्पेसिफिकेशन

इस ईयरबड्स में बैकग्राउंड नॉइज़ कम करने लिए लेटेस्ट एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) टेक्नोलोजी का उपयोग किया गया है। इससे आप शोर वाली जगह पर भी अच्छे से कॉल पर बात कर पाएगे। कंपनी ने इसका डिजाइन काफी अच्छा बनाया है। इस ईयरबड्स में हाइपरसिंक टेक्नोलोजी के लिए सपोर्ट भी दिया गया है। इससे स्पीड और ईजी वन-स्टेप पावरफुल कनेक्शन मिलता है। सिर्फ 999 रूपये में यह ईयरबड्स आपके लिए बजट फ्रेंडली साबित हो सकते है।