Nothing ला रहा है नया धमाका, जानिए क्या है खासियत और कीमत।

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Nothing ला रहा है नया धमाका, जानिए क्या है खासियत और कीमत।

 nothing phone 3 teaser

Photo Credit: upuklive


नथिंग जल्द एक और खास प्रोडक्ट लॉन्च करने के लिए तैयार है. कंपनी के CEO कार्ल ने नए प्रोडक्ट की झलक दिखाई है. टीज़र को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी नथिंग फोन 3 ला सकती है.

नथिंग अपने यूनीक प्रोडक्ट को लेकर काफी चर्चा में रहती है. कंपनी भारत में फोन, ईयरबड पहले ही लॉन्च कर चुकी है. अब ऐसा लगा रहा है कि कंपनी जल्द एक नया प्रोडक्ट लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी के CEO कार्ल पेई ने सोशल मीडिया पर एक नए प्रोडक्ट को टीज़ करना शुरू कर दिया है.

हालांकि ब्रांड ने कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि नथिंग फोन 3 जल्द ही सामने आएगा. ये फोन  स्नैपड्रैगन 8S जेन 3 SoC से लैस हो सकता है. बता दें कि नथिंग फोन 2 को भारत में 2022 में लॉन्च किया गया था.

हालांकि टीज़र से बिलुकल भी क्लियर नहीं है कि ये डिवाइस का कौन सा हिस्सा है. लेकिन साइड की झलक देखकर लग रहा है कि ये किसी फोन का साइड डिज़ाइन है.

इस समय नथिंग के अगले ऐलान के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिली है, लेकिन लेटेस्ट लीक रिपोर्ट से तो ऐसा लग रहा है कि नथिंग फोन की पिछली लॉन्च टाइमलाइन को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि नथिंग फोन 3 को जल्द लॉन्च किया जा सकता है.

नथिंग के फोन लिस्ट में फिलहाल नथिंग फोन 1, फोन 2 और फोन 2ए शामिल है. फोन 2 को कंपनी ने जुलाई 2022 में 44,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो कि इसके बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. नथिंग फोन 2ए को मार्च में बेस 8GB + 128GB वेरिएंट को 23,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.

कितनी हो सकती आने वाले नए फोन की कीमत?

नथिंग फोन 3 क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 SoC से लैस हो सकता है. उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत लगभग 40,000 रुपये से 45,000 रुपये के बीच हो सकती है. इसमें ग्लिफ LED इंटरफेस के साथ ट्रांसपेरेन्ट डिज़ाइन मिल सकता है.