Nothing यूज़र्स को लगेगा तगड़ा झटका, नए फ़ोन में नहीं मिलेगा LED लाइट वाला डिजाइन

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

Nothing यूज़र्स को लगेगा तगड़ा झटका, नए फ़ोन में नहीं मिलेगा LED लाइट वाला डिजाइन

Nothing Phone 2(a)

Photo Credit: upuklive


नई दिल्ली: अब कंपनी ने अपने सस्ते स्मार्टफोन Nothing Phone 2(a) का लॉन्च कन्फर्म किया है, जिसे Flipkart से खरीदा जा सकेगा। अब इस फोन से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है, जो ढेरों यूजर्स को निराश कर सकती है। 

लोकप्रिय टिप्सटर OnLeaks ने Smartprix के साथ कोलैबरेशन में Nothing Phone 2(a) के बैक पैनल की फोटो शेयर की है। यूजर्स को यह बात निराश कर सकती है कि फोन के बैक पैनल पर कंपनी की पहचान बना LED लाइट्स वाला Glyph इंटरफेस नहीं दिया गया है। शुरुआती रेंडर्स में बैक पैनल पर LED लाइट्स मिलने की बात सामने आई थी, ऐसे में यह प्री-प्रोडक्शन सैंपल हो सकता है।

बिल्कुल नए डिजाइन के साथ दिखा फोन

कंपनी के पिछले डिवाइसेज में सेमी-ट्रांसपैरेंट डिजाइन के साथ गोलाकार Glyph इंटरफेस मिलता रहा है। नए लीक में बिल्कुल अलग डिजाइन दिखा है और LED लाइट्स नहीं दिख रहीं। Nothing Phone 2(a) के बैक पैनल पर बाईं ओर सबसे ऊपर दो कैमरा सेंसर्स दिख रहे हैं और थोड़ा अलग सा इंटरफेस रियर पैनल पर बनाया गया है। 

मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बनेगा Phone 2(a)

फोन के पीछे दाईं ओर CE सर्टिफिकेशन डीटेल्स दिख रहे हैं और बाईं ओर कंपनी की ब्रैंडिंग की गई है। इस फोन को मिडरेंज सेगमेंट में उतारा जाएगा, ऐसे में ढेरों ग्राहक बड़ी उम्मीदें लगाकर बैठे थे। नथिंग डिवाइसेज की पहचान ही जिस खास डिजाइन और Glyph इंटरफेस के चलते है, उसे हटाने का फैसला चौंकाने वाला हो सकता है।  

अफॉर्डेबल सीरीज का फाइनल डिजाइन फिलहाल सामने नहीं आया है और यह डिजाइन पुराने रेंडर्स का हो सकता है। इस फोन से जुड़े लीक्स पिछले साल से ही सामने आ रहे थे और इसे महीने के आखिर तक पेश किया जाएगा।