अब घर ले आएं थियेटर जैसा स्मार्ट TV, मात्र 30 हज़ार रुपया की क़ीमत में

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

अब घर ले आएं थियेटर जैसा स्मार्ट TV, मात्र 30 हज़ार रुपया की क़ीमत में

अब घर ले आएँ थियेटर जैसा स्मार्ट TV मात्र 30 हज़ार रुपया की क़ीमत में


Android LED TV: अगर आप घर पर पूरे एंटरटेनमेंट का मजा लेना चाहतें हैं और आप कोई बड़ी टीवी खरीदना चाहते है तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि अब आपको सिनेमा हॉल का मजा अब घर ही मिलने वाला है। जहां आप 43 इंच वाले कुछ ऐसे टीवी भी खरीद सकते हैं जिन्हें आप 30 हजार रुपये से कम में पा सकते है। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही स्मार्ट टीवी के बारे में बताने रहे हैं।

1. Westinghouse 43 inches 4K Ultra HD Certified Android LED TV:

वहीं इस टीवी की कीमत 20,499 रुपये है। जिसमें आपको 40W का स्पीकर के साथ 43 इंच वाली स्क्रीन दी गई है। जो 4K अल्ट्रा एचडी सर्टिफाइड है और वाइड व्यूइंग एंगल्स के लिए IPS टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराई गई है। यह एंड्रॉइड 9 पर काम करता है। इसमें ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी भी उपलब्ध है।

2. Kodak 43 inches Bezel-Less Design Series 4K Ultra HD Smart Android:

इस टीवी की कीमत 19,490 रुपये है। जो 43 इंच की स्क्रीन के साथ आता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3840 x 2160 है। जो HDR 10 डिस्प्ले के साथ 4K अल्ट्रा एचडी पैनल के साथ आता है। इसमें 40 वॉट का ऑडियो सपोर्ट भी है। साथ ही यह Amazon Prime, SonyLiv और YouTube सपोर्ट के साथ उपलब्ध है।

3. TCL 43 inches 4K Ultra HD Certified Android Smart LED TV:

इस वाले टीवी की कीमत 21,990 रुपये है। यह 4K एंड्रॉइड के साथ है इसमें 43 इंच की स्क्रीन दी गई है। जिसका पिक्सल रेजोल्यूशनल 3840 x 2160 है। यह Netflix, Zee 5 और Prime Video सपोर्ट में है। इसमें सराउंड साउंड ऑडियो और डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट साथ है। इसे दीवार के साथ टेबल पर भी रखा जा सकता है। यह वाई-फाई सपोर्ट में है ।

4. SANSUI 43 inches 4K Ultra HD Certified Android LED TV:

यह डॉल्बी ऑडियो के साथ 43 इंच स्क्रीन टीवी में आता है इसका प्राइस 25,990 रुपये है। यह 4K Ultra HD पैनल के साथ आता है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3840 x 2160 है। कंपनी का दावा है है कि इसका साउंड काफी धांसू है। इसमें आपको गूगल अस्सिटेंट और एलेक्सा का सपोर्ट दिया गया है। यह ब्लूटूथ, वाई-फाई और यूएसबी जैसे फीचर को भी सपोर्ट करता है।