अब हर कोई खरीद सकता है 108MP कैमरा फोन, 9 हजार से कम में मिल रही 16GB रैम
कम कीमत में बेस्ट कैमरा स्पेसिफिकेशन वाला फोन लेना चाहते हैं, तो अमेजन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर आपके लिए कुछ बेस्ट ऑप्शन मौजूद हैं।
यहां हम आपको इन प्लैटफॉर्म पर मौजूद 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा वाले टॉप 3 स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं। खास बात है कि ये डिवाइस बिना किसी ऑफर बेहद कम कीमत में मिल रहे हैं। इन फोन में आपको जबरदस्त रियर कैमरा के साथ 16जीबी तक की रैम भी मिलेगी। हम आपको जिन फोन के बारे में बता रहे हैं, उनमें सबसे सस्ते वाले की कीमत 9 हजार रुपये से भी कम है।
itel S24
108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा वाला यह फोन अमेजन इंडिया पर 8,999 रुपये का मिल रहा है। कंपनी इस फोन में मेमरी फ्यूजन फीचर के साथ 16जीबी तक की रैम ऑफर कर रही है। इस फोन में 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G91 चिपसेट देखने को मिलेगा।
कंपनी इस फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच का एचडी+ IPS डिस्प्ले ऑफर कर रही है। दमदार साउंड के लिए इसमें ड्यूल डीटीएस स्पीकर दिए गए हैं।
POCO X6 Neo 5G
8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 13,999 रुपये है। फोन में आपको 108 मेगापिक्सल का मेन कैमरा लगा है। इसके अलावा फोन के रियर में आपको एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलेगा। फोन का सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। पोको का यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट पर काम करता है।
फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी इस फोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। आप इस फोन को अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं।
Realme C53
रियलमी का यह फोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा वाले इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 11,999 रुपये है। फोन के रियर में कंपनी एक 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा भी दे रही है। इसका सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल है।
रियलमी के इस फोन में आपको 6.74 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर इसमें कंपनी Unisoc T612 देखने को मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।