अब 30 दिन तक मिलेगा फ़्री इंटरनेट, जियो ने जारी किया ख़ास ऑफ़र, सिर्फ़ जियो फ़ाइबर यूज़र्ज़ के लिए

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

अब 30 दिन तक मिलेगा फ़्री इंटरनेट, जियो ने जारी किया ख़ास ऑफ़र, सिर्फ़ जियो फ़ाइबर यूज़र्ज़ के लिए

अब 30 दिन तक मिलेगा फ़्री इंटरनेट जियो ने जारी करा ख़ास ऑफ़र सिर्फ़ जियो फ़ाइबर यूज़र्ज़ के लिए


Jio Fiber Broadband Plan: क्या आप जियो यूजर है अगर हां, तो आपको पता है कंपनी आपके लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आई है। जहां आपको कंपनी की तरफ से 30 दिनों तक के लिए ब्रॉडबैंड फ्री में उपलब्ध करवा रही है। जैसा कि आप जानते है जो लॉन्ग टर्म वाले प्लान होते है वो थोड़े महंगे होते है लेकिन jio आपके लिए एक अच्छा और दिलचस्प तरीका लेकर आई है जहां ग्राहक और कंपनी दोनों को फायदा है। ग्राहकों को एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिल जाएगी और कंपनी का उसका अच्छा रेवेन्यू मिल जाएगा।

लेकिन यहां आपको ध्यान रखना होगा ये फायदा Jio Fiber सेमी एनुअल (6 महीने वाला) और एनुअल (12 महीने वाला)। तो फिर,आइए आपको इसके बारे में डिटेल से बताएं।

कैसे पाएं एक्स्ट्रा वैलिडिटी

आपको जानकारी के लिए बता दें कि Jio Fiber अपने ब्रॉडबैंड प्लान को चार वेरिएंट – मंथली, क्वार्टिली, सेमी एनुअल और एनुअल में पेश करता है। लेकिन इसका फायदा उसे ही मिलेगा जिसके पास सेमी एनुअल और एनुअल ब्रॉडबैंड है जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया है।

कितने दिन की होगी एक्स्ट्रा वैलिडिटी

6 महीने वालें सेमी एनुअल वाले jio Fiber Broadband Plans में आपको 15 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलती है। चाहे इसकी स्पीड कितनी भी हो लेकिन ये सभी सेमी एनुअल प्लान में शामिल होता है।

12 महीने वाले एनुअल jio Fiber Broadband Plans में आपको 30 दिनों तक की एक्स्ट्रा वैलिडिटी प्राप्त मिलती है। इसमें भी चाहे इसकी स्पीड कितनी भी हो लेकिन ये सभी एनुअल प्लान में लागू होता है। बाकी कंपनी आप यूजर्स के लिए सही मौका लेकर आई है जहां आप इसका पूरा लाभ उठा इस्तेमाल कर सकते है।

आपको बता दें कि Jio Fiber के पास 30mbps से लेकर 1gbps तक के स्पीड वाले प्लान है। अगर आप कोई और प्लान देखना चाह रहे जिसमें आपको ओटीटी प्लेटफार्म मिलें तो आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाकर प्लांस को देखना होगा।