अब ऑनलाइन पेमेंट का नया तरीक़ा हुआ वायरल, पूरी ले जानकारी

नई दिल्ली: QR Code: भारत जैसे बड़े देश में बदलती टेक्नोलॉजी के हिसाब से अब ऑनलाइन पेमेंट भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। बड़े हो या छोटे हर वर्ग के लोग ऑनलाइन पेमेंट का यूज करने लगे हैं। लेकिन जैसा आपको मालूम हो भारतीय को हर चीज में जुगाड़ ढूंढ लेने की आदत हैं। ऐसा ही एक टेक जुगाड़ बैंग्लोर के ऑटो ड्राइवर ने खोज निकाला, जिसने बार-बार फोन ऑन करके क्यूआर कोड दिखाने से बेहतर स्मार्टवॉच पर क्यूआर कोड ऐड कर लिया, जिसका पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।
स्क्रीन सेवर पर लगाया क्यूआर कोड
दरअसल बैंगलोर को टोनी स्टॉर्क ने स्मार्टवॉच पर क्यूआर कोड को एक स्क्रीन सेवर के तौर पर लगाया और ऑनलाइन पेमेंट के लिए उसे इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। इस को लेकर एक पोस्ट ट्विटर पर शेयर किया गया जो देखते ही वायरल हो गया। इस इंटरनेट टेक जुगाड़ करने वाले व्यक्ति को टोनी स्टॉर्क नाम दिया गया जो iron man फिल्म में है। इस ट्वीट को अब तक करीब 3 लाख 56 हजार लोगों ने देखा है जबकि 7400 से ज्यादा लाइक किया हैं।
बैंगलोर का दिखा अलग स्वैग
लोग ट्वीट कर रहे हैं, कि आईटी सिटी बैंगलोर के ऑटो ड्राइवर को टेक के बारे में ज्यादा जानकारी है। ऐसे में उनसे पंगा नहीं लेना तो कुछ लोगों का कहना है कि बैंगलोर के ऑटो ड्राइवर का स्वैग ही अलग है। लोग
मुंबई ड्राइवर ने निकाला नया तरीका
एक यूजर ने एक पोस्ट को शेयर किया है कि मुंबई के ऑटो ड्राइवर ने अपने मोबाइल फोन पर स्क्रीन सेवर जैसा पेमेंट क्यूआर कोड लगा रखा है। ऐसे करके मुंबई के ड्राइवर को फोन अनलॉक करने में वक्त नहीं बर्बाद करना होता है।