अब बारिश की टेंशन खत्म, जेब में रखें ये केला, बारिश शुरू होते ही बन जाएगी छतरी! जाने इसकी कीमत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

अब बारिश की टेंशन खत्म, जेब में रखें ये केला, बारिश शुरू होते ही बन जाएगी छतरी! जाने इसकी कीमत

Banana Umbrella


Banana Umbrella: मॉनसून ने अब भारत में अपनी पकड़ बनाने शुरू कर दी है। क्योंकि कई राज्यों में बारिश की धीरे-धीरे शुरुआत हो चुकी है लेकिन बारिश में सबसे ज्यादा परेशानी ट्रैवल करने में होती है। इसलिए लोग मॉनसून सीजन के आते ही अपना Raincoat और छतरी खरीदने में लग जाते हैं, क्योंकि काम के लिए तो बाहर जाना ही पड़ता है। पहले के समय में लंबी-लंबी छतरियां उपलब्ध होती थीं, जिन्हें अपने साथ कैरी करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। हालांकि आज भी यह छतरियां बाजारों में उपलब्ध हैं।

वहीं इन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको ईजी टू हैंडल वाले छतरी के बारे में बताने जा रहे है जिसे देखते ही पसंद कर बैठेंगे। आप इन छतरियों को आसानी से जेब में या फिर बैग में आराम से रख सकते हैं। यह एक ऐसी छतरी हैं, जिसका डिजाइन केले की तरह लगता है। लेकिन जब आप इसे ओपन करते हैं, तो यह बड़ी सी छतरी बन जाती है। चलिए, इस प्रोडक्ट के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करते हैं।

फिट हो जाएगा पॉकेट में

आपको बता दें कि यह एक फोल्डेबल छतरी है जो केले के साइज में बंद होती है। बंद होने पर यह 10 इंच की हो जाती है तो वहीं खुलने पर 35 इंच बड़ी हो जाती है। इस छतरी को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं जो मार्केट में आसानी से उपलब्ध है। इसकी कीमत काफी कम होने के वजह से यह आपके सभी कामों को बहुत ही आसान बना देती है।

कीमत होगी काफी कम

यह छतरी आपको फ्लिपकार्ट से खरीदने पर 249 रुपये की बिक्री की सुविधा प्रदान मिल रही है। हालांकि, इसकी मार्केट में कीमत 499 रुपये है, जिसे आप 250 रुपये के डिस्काउंट में खरीद सकते है। जिसका आप आराम से फायदा उठाया जा सकता है।