अब सफर के दौरान WhatsApp सुनाएगा आपको जोक्स, मिलेगी AI की ताकत

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

अब सफर के दौरान WhatsApp सुनाएगा आपको जोक्स, मिलेगी AI की ताकत

whatsapp ai chatbot link


नई दिल्ली: Meta पिछले काफी समय से अपने AI मॉडल को डेवलप करने पर काम कर रहा है. टेक वर्ल्ड में AI की रेस काफी तेज हो गई है. Google, Microsoft और OpenAI अपने AI चैटबॉट्स के लिए लगातार नए फीचर्स पेश किए जा रहे हैं.

साथ ही अपने AI खो दूसरी सर्विस में इंटीग्रेट भी करते जा रहे हैं. ऐसे में मेटा ने भी आखिरकार अपने प्रोडक्ट्स- फेसबुक, इंस्टाग्राम और इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में AI फीचर्स देने का फैसला किया है.

Meta Connect 2023 इवेंट के दौरान मेटा ने ये घोषणा की थी कि कंपनी वॉट्सऐप में AI चैटबॉट को ऐड करेगी. शुरुआत में ये चैटबॉट US में सीमित संख्या में यूजर्स के लिए उपलब्ध था. अब WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक लेटेस्ट एंड्रॉयड वॉट्सऐप बीटा में एक नया शॉर्टकट बटन शामिल किया गया है.

इस बटन से यूजर्स तेजी से AI को एक्सेस कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को उनके कन्वर्सेशन लिस्ट में जाने की जरूत नहीं होगी. यानी बीटा वर्जन में इसकी टेस्टिंग चल रही है और इससे कुछ बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है. ये वर्जन v2.23.24.26 है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये AI चैटबॉट सभी यूजर्स के लिए कब उपलब्ध होगा.

AI चैटबॉट को एक्सेस करना होगा आसान

रिपोर्ट के मुताबिक नए AI चैटबॉट बटन को वॉट्सऐप के चैट्स सेक्शन में लोकेट किया गया है और इसे न्यू चैट बटन के टॉप में प्लेस किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि इस नए फीचर्स से यूजर्स के लिए AI चैटबॉट को एक्सेस करना आसान होगा.

इस AI की मदद से वॉट्सऐप से संबंधित सवालों के जवाब मिल सकेंगे. साथ ही कस्टमर सपोर्ट भी देगा. यूजर्स AI की मदद से अपॉइंटमेंट शेड्यूल करना या रिजर्वेशन बनाने जैसे काम भी कर सकेंगे.

मेटा कनेक्ट इवेंट के दौरान मार्क जकरबर्ग ने मेटा के लेटेस्ट AI चैटबॉट को पेश किया था. ये कंपनी के लेटेस्ट लार्ज लैंग्वेज मॉडल रिसर्च और पावरफुल लामा 2 मॉडल के कॉम्बिनेशन का लाभ उठाता है. ये चैटबॉट यूजर्स को अलग-अलग टास्क में असिस्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है.

ये ट्रिप प्लान कर सकता है, रिकमंडेशन दे सकता है, जोक सुना सकता है, ग्रुप चैट डिबेट को सॉल्व कर सकता है और ChatGPT, Bard या Bing की तरह नॉलेज के सोर्स के तौर पर भी काम आ सकता है.

कंपनी ने जानकारी दी है कि उसने Microsoft के Bing Chat के साथ साझेदारी की है. इसे ये रियल टाइम वेब रिजल्ट देने के लिए चैटबॉट की कैपेबिलिटीज को एन्हांस करता है. MidJourney और Bing इमेज क्रिएटर जैसे टेक्स्ट-टू-इमेज जनरेटर्स की तरह मेटा का AI असिस्टेंट भी यूजर्स को रियल दिखने वाले इमेज जनरेट करके देगा. ये सारी सुविधा फ्री में मिलेगी.