अब नई टेक्नोलॉजी के साथ बिना फ़ोन उठाएँ कॉल अटेंड कर सकते हैं यूजर्स, अधिक जानकारी के लिए ख़बर पूरी पढ़ें

Fire-Boltt Smartwatch: क्या आपकी स्मार्टवॉच खराब हो गई है या फिर आप किसी नए स्मार्टवॉच को लेने की सोच रहे है तो अब आपका इंतजार खत्म होता है क्योंकि कुछ समय पहले ही कंपनी ने Starlight स्मार्टवॉच को लॉन्च किया था अब कंपनी ने बाजार में अपने रग्ड स्मार्टवॉच को पेश किया है, जिसका नाम Fire-Boltt Asteroid है, जो दिखने में बिलकुल स्टाइलिश है। वॉच AMOLED डिस्प्ले और टिकाऊ मेटल बॉडी के साथ आती है. आइए जानते हैं Fire-Boltt Asteroid स्मार्टवॉच की कीमत और फीचर्स के बारेएम
Fire-Boltt Asteroid Specifications
ये Fire-Boltt Asteroid वॉच को रग्ड कहा जा रहा है. यह मेटल बॉडी और IP67 रेटिंग के साथ आती है। इसमें आपको ऐप्पल वॉच अल्ट्रा जैसा स्ट्रैप मिलते है। जो पहनने में बेहद ही सुंदर लगने वाली है।
इस Fire-Boltt स्मार्टवॉच में 1.4 इंच की एमोलेड स्क्रीन दी गई है, जिसका पिक्सल रिजॉल्यूशन 466 x 466 ka मिलता है। इस वॉच में हेल्थ सुविधाएं शामिल की गई हैं, जिसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, SpO2 ट्रैकिंग, स्लीपिंग और स्ट्रेस मॉनिटरिंग, साथ ही महिलाओं से जुड़े हेल्थ ट्रैकिंग को भी शामिल किया गया है इसके अलावा, इसमें 123 स्पोर्ट्स मोड भी दिए हैं। इनका आप आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। र जयर-बोल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर घड़ी की बैटरी की कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन यह कहा गया है कि यह वॉच कम बिजली को खर्च किए चलती रहती है। इसके साथ ही, ये वियर एबल है जिसमें आपको इन-बिल्ट माइक्रोफोन, ब्लूटूथ कॉलिंग, वॉयस असिस्टेंट और अन्य फीचर शामिल मिल रहे है।
Fire-Boltt Asteroid Price
इस स्मार्टवॉच की कीमत की बात करें तो आप इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस में 2,999 रुपए में 28 अगस्त को दोपहर 12 बजे कंपनी की वेबसाइट या फिर अमेजन पर आसानी से खरीद सकते हैं। इसे काले, ऑरेंज, यलो और सिल्वर चार कलर वेरिएंट में इस वॉच को उपलब्ध किया गया है।