अब WhatsApp पर बिना फोन नंबर के भी कर सकेंगे चैट, चल रही टेस्टिंग

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

अब WhatsApp पर बिना फोन नंबर के भी कर सकेंगे चैट, चल रही टेस्टिंग

WhatsApp


पुराना फोन चोरी होने या फिर खोने की स्थिति में अगर आप नया फोन खरीदते हैं और उसमें WhatsApp अकाउंट ओपेन करना चाहते हैं तो आपको पुराने नंबर की जरूरत पड़ती है।

अगर आपको भी लगता है कि वॉट्सऐप नंबर पर आने वाले OTP के बिना आप लॉगिन नहीं कर सकते तो आप गलत हैं। नए फीचर के साथ यूजर्स को बिना मोबाइल नंबर की मदद लिए लॉगिन करने का विकल्प दिया जाएगा। 

कई बार ऐसी परिस्थिति होती है कि यूजर को उसके वॉट्सऐप नंबर पर SMS नहीं भेजा जा सकता या फिर वह ऑटोमेटेड कॉल्स रिसीव नहीं कर सकता। वॉट्सऐप ने इस परेशानी को दूर करने के लिए एक नया फीचर तैयार किया है और यह यूजर्स के लिए फोन नंबर की अनिवार्यता खत्म कर देगा।

सामने आया है कि नया फीचर यूजर्स को ईमेल वेरिफिकेशन का विकल्प देगा, जिससे फोन नंबर के बजाय ईमेल का इस्तेमाल किया जा सके। 

ब्लॉग साइट ने दी बदलाव की जानकारी

वॉट्सऐप में होने वाले बदलावों को मॉनीटर करने और उनकी जानकारी देने वाली ब्लॉग साइट WABetaInfo ने यूजर्स को बताया है कि वे जल्द ही ईमेल वेरिफिकेशन फीचर इ्स्तेमाल कर पाएंगे।

इस नए फीचर का काम मौजूदा फोन नंबर वेरिफिकेशन का विकल्प तलाशना होगा लेकिन यह SMS वेरिफिकेशन को पूरी तरह रिप्लेस नहीं करेगा। यानी यूजर्स के पैसा मौका हुआ तो वे 6 डिजिट का OTP भी एंटर कर सकेंगे। 

केवल बीटा टेस्टर्स को मिल रहा है फीचर

WhatsApp के नए फीचर का ऐक्सेस अभी केवल बीटा टेस्टर्स को मिल रहा है और यह Android के अलावा iOS मोबाइल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। पब्लिकेशन की ओर से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स से पता चला है कि इस फीचर को सेटअप करना आसान है।

इसके लिए यूजर्स को सबसे पहले अपना ईमेल ID एंटर करना होगा और फिर इसपर भेजे गए OTP को एंटर करते हुए इसे अकाउंट से लिंक करना होगा। 

एक बार ईमेल को अकाउंट से लिंक करने के बाद इसका इस्तेमाल नए अकाउंट पर लॉगिन के लिए किया जा सकता है। अच्छी बात यह है कि यह ईमेल ID अन्य यूजर्स को नहीं दिखाया जाएगा और केवल लॉगिन के वक्त ही ईमेल वेरिफिकेशन की मदद ली जाएगी।

साथ ही यूजर्स को जल्द ही फोन नंबर के बजाय यूजरनेम के साथ चैटिंग का विकल्प मिलने वाला है और यह फीचर भी टेस्टिंग मोड में है।