कौड़ियों के भाव मिल रहा 12GB रैम वाला OnePlus का 5G फोन, ऐसी तगड़ी डील नहीं मिलेगी
अगर आप OnePlus 5जी फोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए कंपनी की वेबसाइट पर धमाकेदार ऑफर लाइव है। इस ऑफर में कंपनी अपने लोकप्रिय स्मार्टफोन वनप्लस 9 5G को बंपर ऑफर और डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका दे रही है। 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की एमआरपी 54,999 रुपये है। सेल में 24% डिस्काउंट के बाद यह 12 हजार रुपये सस्ता हो गया है। अब आप इसे 42,999 रुपये में खरीद सकते हैं. अगर आप फोन खरीदने के लिए पेटीएम वॉलेट से पेमेंट करते हैं तो आपको 2500 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। कंपनी इस फोन को खरीदने वाले यूजर्स को 6 महीने के लिए Spotify प्रीमियम का फ्री एक्सेस भी दे रही है।
OnePlus 9 5G features and specifications
वनप्लस 9 5G 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें कंपनी प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट दे रही है, जो अड्रीनो 660 जीपीयू के साथ काम करता है। इस फोन में आपको जबर्दस्त डिस्प्ले भी मिलेगा। यह फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आता है और इसका साइज 6.55 इंच का है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 और रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास भी दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ तीन रियर कैमरे दे रही है। इनमें 48 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह फोन 4500mAh की बैटरी से लैस है। यह बैटरी 65T वॉर्प चार्ज को सपोर्ट करती है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Oxygen OS पर काम करता है। यह फोन विंटर मिस्ट, आर्क्टिक स्काइ और ऐस्ट्रल ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।