OnePlus का फ्लिप फोन देगा Samsung को धक्का, लॉन्च डेट आई सामने
वैसे तो OnePlus V Flip फोन अगले साल लॉन्च होने वाला है। लेकिन उम्मीद है की इस फोन में एक से बढ़कर एक फीचर्स होने वाले है। कंपनी का फोकस सैमसंग के फोल्डेबल फोन पर है।
इन दिनों मार्केट में सामान्य स्मार्टफोन के मुकाबले फोल्डेबल फोन तहलका मचा रहे है। पिछले कुछ महीनो से फोल्डेबल फोन ग्राहकों के पसंदीदा बने है। अब आने वाले दिनों में वनप्लस अपना OnePlus V Flip फोन भारतीय बाजार में पेश करने वाला है। ऐसा माना जा रहा है की अप्रैल या मई 2025 में यह फोन लॉन्च हो सकता है।
OnePlus V Flip फोन लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला Samsung Galaxy Z Flip के साथ हो सकता है। OnePlus V Flip फोन के लॉन्च होने के पहले इस फोन में मिलने वाले कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है।
OnePlus V Flip फोल्डेबल डिजाइन होगा शानदार
वैसे तो OnePlus V Flip फोन अगले साल लॉन्च होने वाला है। लेकिन उम्मीद है की इस फोन में एक से बढ़कर एक फीचर्स होने वाले है। कंपनी का फोकस सैमसंग के फोल्डेबल फोन पर है। कंपनी OnePlus V Flip फोन के डिजाइन पर अच्छे से काम करने वाली है। यह फोन लुक वाइस काफी शानदार होने वाला है। OnePlus V Flip फोन में दो स्क्रीन होगी जो 6 इंच से बड़ी होगी। कंपनी 8 से 12 जीबी तक की रैम प्रदान कर सकती है। जबकि स्टोरेज 256 से 512 जीबी तक का हो सकता है।
OnePlus V Flip कैमरा और बैटरी
OnePlus V Flip में क्वालिटी कैमरा होने के अनुमान है। लेकिन बैटरी के बारे में खुलासा हो चूका है। इस फोन में 5700 mAh की बैटरी होगी। जिसे फुल चार्ज होने में 40 मिनट से अधिक समय नही लगेगा। OnePlus V Flip फोन में वायरलेस चार्जिग सपोर्ट होगा। जो इस फोन की एक ख़ास बात मानी जा सकती है।
OnePlus V Flip फोन की कीमत के बारे में कोई भी खुलासा नही हुआ है। लेकिन मार्केट में अन्य कंपनी के फोल्डेबल फोन को टक्कर देने के लिए कंपनी किफायती दाम में OnePlus V Flip फोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है।