100W चार्जिंग और धांसू 50MP कैमरा के साथ आएगा OnePlus का नया फोन, देखें फीचर्स

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

100W चार्जिंग और धांसू 50MP कैमरा के साथ आएगा OnePlus का नया फोन, देखें फीचर्स

OnePlus Ace 3

Photo Credit: Ganga


नई दिल्ली, 06 सितम्बर , 2023 : टेक ब्रैंड वनप्लस की ओर से चाइनीज मार्केट में धांसू स्मार्टफोन OnePlus Ace 2 Pro लॉन्च किया गया है। AnTuTu लिस्टिंग के मामले में यह फोन टॉप पर बना हुआ है और इसकी बंपर डिमांड तक कंपनी नहीं पूरी कर पा रही है।

अब सामने आया है कि कंपनी अपनी होम-कंट्री में Ace लाइनअप का एक और नया डिवाइस पेश करने वाली है। नेक्स्ट जेनरेशन OnePlus Ace के स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं। 

लोकप्रिय टिप्सटर DCS ने बताया है कि जल्द ही वनप्लस का नया धांसू फोन OnePlus Ace लाइनअप का हिस्सा बनेगा और इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आएगा।

यही प्रोसेसर Ace 2 Pro में भी मिलता है, ऐसे में माना जा रहा है कि नया फोन वनीला OnePlus Ace 3 हो सकता है। बाकी फीचर्स के चलते कयास लगे हैं कि यह डिवाइस OnePlus 12R की रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। यानी ग्लोबल मार्केट में जो फोन OnePlus 12R नाम से आएगा, उसे चीन में Ace 3 के तौर पर पेश किया जाएगा। 

OnePlus Ace 3 के संभावित स्पेसिफिकेशंस

DCS ने बताया है कि नए वनप्लस फोन में 6.74 इंच का पंच-होल OLED डिस्प्ले कर्व्ड एजेंस के साथ मिल सकता है। इस 1.5K डिस्प्ले को 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया जाएगा। इस डिस्प्ले को हाई-फ्रीक्वेसी PMM डिमिंग सपोर्ट मिलेगा।

इस फोन में पावरफुल Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ 16GB या 24GB तक LPDDR5x रैम और 1TB तक 4.0 स्टोरेज मिल सकता है। चाइनीज मार्केट में फोन का हाई-एंड वेरियंट 24GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आ सकता है।

कैमरा स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस फोन कै बैक पैनल पर 50MP मेन कैमरा Sony IMX890 सेंसर मिलेगा। इसके साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 32MP टेलीफोटो कैमरा को भी मॉड्यूल का हिस्सा बनाया जा सकता है। इस टेलीफोटो कैमरा के साथ 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट मिल सकता है।