OPPO A38 : लांच हुआ ओप्पो का 50MP कैमरे वाला नया फोन, दमदार प्रोसेसर के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स
नई दिल्ली, 05 सितम्बर , 2023 : ओप्पो A सीरीज के नए फोन की मार्केट में एंट्री हो गई है। कंपनी के इस नए फोन का नाम Oppo A38 है। यह फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है।
फोन दो कलर ऑप्शन- ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग गोल्ड में आता है। इसकी एंट्री अभी यूएई में हुई है। यह जल्द ही भारत में भी लॉन्च होगा। फोन 50MP कैमरा और 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले से लैस है। इसके अलावा भी इसमें कई शानदार फीचर दिए गए हैं। आइए जानते हैं डीटेल।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस नए फोन में 720x1612 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.56 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 720 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। इस फोन में वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन वाला डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 89.90% का है।
फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। यह मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं।
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें कंपनी 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी ऑफर कर रही है। फोन में ऑफर किए जा रहे फ्रंट और रियर कैमरे से आप 30 fps पर 1080p वीडियो शूट कर सकते हैं। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 33 वॉट की Supervooc चार्जिंग को सपोर्ट करती है।