अपने फ़ीचर और डिज़ाइन के साथ सभी के होश उड़ाने आ रहा Oppo FIND N3 FLIP स्मार्टफ़ोन

डंके की चोट पर 'सिर्फ सच'

  1. Home
  2. Gadgets

अपने फ़ीचर और डिज़ाइन के साथ सभी के होश उड़ाने आ रहा Oppo FIND N3 FLIP स्मार्टफ़ोन

अपने फ़ीचर और डिज़ाइन के साथ सभी के होश उड़ाने आ रहा Oppo FIND N3 FLIP स्मार्टफ़ोन


नई दिल्ली: Oppo launches Find N3 Flip: यदि आप कोई नया फोन खरीदना चाह रहे है तो आपको चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो का एक नया फ्लिप फोन खरीदने को मिल रहा है। जिसका नाम ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप (OPPO Find N3 Flip) है, इसके लॉन्च की तारीख का खुलासा कर दिया गया है। इस फोल्डेबल फोन के साथ कंपनी ओप्पो वॉच 4 प्रो को भी पेश कर सकती है।

OPPO Find N3 Flip Smartphone Design

ओप्पो द्वारा पोस्ट किए गए एक टीज़र इमेज में फोल्डेबल का डिज़ाइन दिखाया गया है।जहां इसके पीछे की ओर ट्रिपल कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश लाइट दी गई है। वहीं फोन के दाएं साइड वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया हैं। इस हैंडसेट को वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया जाएगा। इसका डिजाइन और इसके कलर वेरिएंट देख आप पक्का इसे पसंद कर बैठेंगे।

OPPO Find N3 Flip Smartphone का स्पेसिफिकेशन

ओप्पो के इस Flip फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.8-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। साथ ही इसमें 3.26 इंच की कवर AMOLED स्क्रीन भी होगी। प्रोसेसर के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 9200 SoC दिया गया है। वहीं इसमें 16GB तक रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज भी देखने को मिल सकती है। जो एंड्रॉयड 13- के आधार पर का करता है।

कैमरा क्वालिटी के इसमें OIS के साथ 50MP का SonyIMX 890 प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 32MP का टेलीफोटो सेंसर दिया है। वहीं फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो के लिए 32MP शूटर कैमरा मिलता है। इसके अलावा, इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,300mAh की बैटरी भी देखने को मिलेगी। वहीं इस फोन को चीन में 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं। हालांकि भारत में यह कब लॉन्च होगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।